change in ncert book syllabus : हाल ही में, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने अपनी पाठ्यपुस्तकों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, खासकर कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में। इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य भारतीय इतिहास के विभिन्न पहलुओं को अधिक व्यापक और संतुलित तरीके से प्रस्तुत करना है। अब छात्रों को सिख गुरुओं के संघर्ष, मराठों के उदय और अन्य क्षेत्रीय शक्तियों के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिलेगा, वहीं मुगलों के इतिहास को भी नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया गया है।
ENGvsIND विकेटकीपर एमी जोंस और टेमी ब्यूमैंट की सलामी साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम भारत को वर्षाबाधित दूसरे एकदिवसीय मैच में 8 विकेट से हराने में सफल रही और सीरीज में 1-1 की बराबरी ले पाई।
इससे पहले इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (42) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 30) की संयमित बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने तीन मैच की श्रृंखला में बारिश से प्रभावित 29 ओवर के दूसरे वनडे में आठ विकेट पर 143 रन बनाये।
kutte ke panje marne se kya hota hai: आज की जिंदगी में पालतू जानवरों के साथ रहना अब सिर्फ शौक नहीं रहा, बल्कि यह कई लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है। खासतौर पर कुत्तों को लोग परिवार के सदस्य जैसा मानते हैं।
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.