India और Australia के बीच खेले जा रहे WTC Final का आज दूसरा दिन है। टीम इंडिया के लिए WTC Final के पहले दिन के पहले सत्र (1st Session) की शुरुआत ठीक हुई थी। Mohammed Siraj ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा को शुन्य पर आउट कर वापस भेजा और फिर डेविड वार्नर जो कि धीरे धीरे घातक साबित होते दिखाई दे रहे थे, वे 43 रन बना कर Shardul Thakur की गेंदबाजी का शिकार हुए थे।
Tiger sighting in cities in India: करीब 50 साल पहले देश में बाघों की संख्या ने भारत सरकार के माथे पर शिकन ला दी थी। बाघों की गिनती के नतीजों में सामने आया था कि बाघों की आबादी घटकर 1,827 हो गई है। 20वीं सदी में भारत में बाघों की अनुमानित संख्या 20 हजार से 40 हजार तक मानी जाती थी। ऐसे में 1800 का आंकड़ा पूरे देश के लिए चिंता का मसला था।