Richest Akhara of Mahakumbh: भारत में अखाड़ों का इतिहास बहुत पुराना है। ये हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण अंग हैं और साधु-संतों का निवास स्थान होते हैं। भारत में 13 प्रमुख अखाड़े हैं। हाल ही में आयोजित महाकुंभ में अखाड़ों का वैभव देखकर हर कोई हैरान है। अखाड़ों के पांडालों की भव्यता और सम्पन्नता देख जनमानस के मन में यह सवाल सहज ही उठता होगा कि आखिर इन धार्मिक संस्थाओं के पास इतना धन और संपत्ति कहां से आती है? आइए आज वेबदुनिया हिंदी पर आपको बताते हैं क्या हैं अखाड़ों की आय के स्रोत और कहाँ होती है इनकी पूंजी खर्च। साथ ही जानेंगे अखाड़ों में से कौन है सबसे अमीर।