INDvsNZन्यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमेलिया कर को अंपायर ने भारत के खिलाफ एक जीवनदान दिया हालांकि अगली ही गेंद पर वह आउट हो गई। कर ने एक रन की जगह दूसरा रन लिया लेकिन कीपर द्वारा रन आउट नहीं माना गया क्योंकि अंपायर का मानना था कि ओवर खत्म होने का निर्देश दिया जा चुका है।