गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 19 update kundali bhagya star shraddha arya and dheeraj dhooper can be part of salman khan show
Last Modified: बुधवार, 16 जुलाई 2025 (13:01 IST)

Bigg Boss 19 में नजर आएंगी टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, धनश्री वर्मा के नाम की भी चर्चा!

Bigg Boss 19 Update
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का जल्द आगाज होने वाला है। इस बार शो में कौन-कौन से सेलेब्स नजर आने वाले हैं, इस बात की चर्चा जोरों पर है। इस बार 'बिग बॉस' 5 महीने से ज्यादा समय तक चलेगा। 
 
खबरें के अनुसार शो को तीन महीने तक सलमान खान होस्ट करेंगे बाकी समय फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर में से कोई नजर आएगा। हालांकि फिनाले एपिसोड में सलमान खान ही मौजूद रहेंगे। शो के लिए मेकर्स लगातार कंटेस्टेंट्स को भी अप्रोच कर रहे हैं। 
 
'बिग बॉस 19' को लेकर नई अपडेट सामने आई है कि मेकर्स ने पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को अप्रोच किया है। इसकी के साथ कुंडली भाग्य शो में उनके को-एक्टर धीरज धूपर को भी अप्रोच किया गया है। 
 
'बिग बॉस' से जुड़ी खबरें देने वाले इंस्टाग्राम पेज पर बताया गया है कि पहले धीरज धूपर को शो का ऑफर भेजा गया और इसके बाद श्रद्धा आर्या को भी न्योता भेजा गया। मेकर्स इनके स्टारडम का फायदा उठाना चाहते हैं और टीआरपी लिस्ट में शो को नंबर वन बनाना चाहते हैं।
 
हालांकि, धीरज और श्रद्धा की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार धीरज और श्रद्धा को मेकर्स ने शो में आने के लिए मोटी रकम ऑफर की है। 
 
धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या के अलावा धनश्री वर्मा का नाम भी 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट लिस्ट में सामने आ रहा है। साल की शुरुआत में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा सुर्खियों में रही हैं। इनके अलावा सिंगर श्रीराम चंद्र, करण सिंह ग्रोवर, यूट्यूबर पूव झा का नाम भी सामने आ रहा है। 
ये भी पढ़ें
जब मुश्किल वक्त में राहुल रॉय की मदद के लिए आगे आए थे सलमान खान, चुकाया था अस्पताल का बिल