1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saiyaara nikita roy and 7 films releasing on july 18 2025 check details
Last Updated : गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (16:12 IST)

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी 9 फिल्में, 'सैयारा' से 'निकिता रॉय' तक है जबरदस्त लाइनअप

Saiyaara and 9 other movies releasing on july 18
इस शुक्रवार, यानी 18 जुलाई, को सिनेमाघरों में फिल्मों की भरमार देखने को मिलेगी। एक साथ 9 फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें बॉलीवुड से लेकर रीजनल और हॉलीवुड तक की कहानियां शामिल हैं। जानिए कौन-कौन सी फिल्में इस हफ्ते दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने वाली हैं।
 
यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ पर सबसे ज्यादा निगाहें
इस शुक्रवार की सबसे चर्चित रिलीज यशराज फिल्म्स की 'सैयारा' है। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है। फिल्म प्यार, जुदाई और पुनर्मिलन की दिल को छू लेने वाली कहानी लेकर आई है। दमदार म्यूजिक, गहरी इमोशनल केमिस्ट्री और भव्य प्रोडक्शन इसे दर्शकों के लिए बड़ी रिलीज बना रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स को इससे अच्छी ओपनिंग की उम्मीद है।
 
‘निकिता रॉय’ में दिखेगा सोनाक्षी सिन्हा का नया अवतार
‘निकिता रॉय’ एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा एक रहस्यमयी किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी एक मनोवैज्ञानिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां अपराध और इंसानी दिमाग की गहराइयों को टटोलने की कोशिश की गई है। सोनाक्षी का लुक और स्क्रीन प्रेज़ेंस पहले ही ट्रेलर में सराहा गया है।
 
‘तन्वी द ग्रेट’, ‘5 सितंबर’ 'डेल्ला बेल्ला' भी रहेंगी चर्चा में
‘तन्वी द ग्रेट’ एक महिला-केंद्रित प्रेरणादायक कहानी है, जिसमें एक युवती की सामाजिक बाधाओं को तोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनने की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म का निर्देशन अनुपम खेर ने किया है।  वहीं, ‘5 सितंबर’ नामक मूवी भी रिलीज करने की घोषणा की गई है। ‘डेल्ला बेल्ला बदलेगी कहानी’ छोटे शहर में रहने वाली लड़की की कहानी है। 
 
रीजनल और पौराणिक सिनेमा में ‘संत तुकाराम’
मराठी पृष्ठभूमि पर बनी ‘संत तुकाराम’ एक पौराणिक और भक्ति से भरपूर फिल्म है, जिसमें संत तुकाराम की जीवन यात्रा और उनकी भक्ति भावना को दर्शाया गया है। आदित्य ओम इसके डायरेक्टर हैं। 
 
थ्रिलर और हॉलीवुड रिलीज भी होंगी शामिल
इस शुक्रवार ‘मर्डरबाद’ जैसे थ्रिलर से लेकर हॉलीवुड की ‘आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर’ जैसी रिबूट फिल्मों का जलवा भी रहेगा। बच्चों के लिए खास ‘स्मर्फ्स’ की नई एनिमेटेड फिल्म भी इसी दिन रिलीज हो रही है, जिससे फैमिली ऑडियंस को आकर्षित करने की उम्मीद है।
 
कुल मिलाकर, 18 जुलाई को दर्शकों के पास हर शैली और रुचि के लिए फिल्में मौजूद होंगी। अब देखना यह है कि इस फिल्मी भिड़ंत में कौन सी कहानी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीत पाती है।
ये भी पढ़ें
बारिश में भीगते हुए दिशा पाटनी ने दिखाई मदमस्त अदाएं, बोल्ड तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान