1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan amitabh bachchan sachin tendulkar emotional post for dharmendra
Last Updated : मंगलवार, 25 नवंबर 2025 (13:21 IST)

मेरे लिए पिता से कम नहीं थे, धर्मेंद्र के निधन से टूटा शाहरुख खान का दिल, अमिताभ ने भी बयां किया दर्द

Dharmendra death
बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उन्होंने 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को अपने घर पर आखिरी सांस ली। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट पर यिका गया। धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स श्मशान घाट पहुंचे थे। 
 
सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों से लेकर राजनेता और खिलाड़ी तक धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने भी अपने खास दोस्त के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। धर्मेंद्र की खराब तबीयत की खबर आने के बाद अमिताभ उनका हालचाल लेने घर भी पहुंचे थे। 
 
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, एक और वीर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया, अपनी जगह से चला गया, अपने पीछे एक ऐसी खामोशी छोड़ गया, जिसकी गूंज असहनीय है। धर्म जी, महानता के प्रतीक, न केवल प्रसिद्ध शारीरिक उपस्थिति के लिए, बल्कि अपने बड़े दिल और मनमोहक सादगी के लिए भी जाने जाते थे। 

बिग बी ने लिखा, वो अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लेकर आए थे जहां से वो आए थे। और अपने शानदार करियर के दौरान, एक ऐसी इंडस्ट्री में, जिसने हर दशक में बदलाव देखे, अपने स्वभाव के प्रति सच्चे रहे। फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव आए, उनमें नहीं। उनकी मुस्कान, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी, उनके आसपास आने वाले सभी लोगों तक फैली हुई थी, जो इस पेशे में दुर्लभ है। हमारे आस-पास की हवा अब खाली सी लग रही है... एक ऐसा खालीपन जो शायद कभी भरेगा नहीं। 
 
शाहरुख खान ने भी धर्मेंद्र के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। शाहरुख ने धर्मेंद्र के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, रेस्ट इन पीस धरम जी। आप मेरे लिए पिता से कम नहीं थे… आपने जिस तरह से मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद। 
 
उन्होंने लिखा, यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि दुनिया भर के सिनेमा और फिल्म प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति है। आप अमर हैं… और आपकी आत्मा हमेशा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के ज़रिए ज़िंदा रहेगी। हमेशा प्यार।
 
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी धर्मेंद्र के निधन से बेहद दुखी हैं। उन्होंने धर्मेंद्र को याद करते हुए पोस्ट में लिखा, कई अन्य लोगों की तरह मुझे भी धर्मेंद्र जी तुरंत पसंद आ गए थे। वह अभिनेता, जिसने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से सबका मनोरंजन किया। मैं जब उनसे मिला तो हमारा रिश्ता और भी प्रगाढ़ हो गया। उनकी प्रतिभा असाधारण रूप से रिझाने वाली थी। वो मुझसे हमेशा कहते, 'तुमको देखकर एक किलो खून बढ़ जाता है मेरा।' 
 
सचिन ने लिखा, उनके अंदर एक सहजता थी, जिससे उनके आसपास भी लोग खुद को खास और मूल्यवाण लगने लगते थे। उनके निधन पर मुझे अपना दिल भारी महसूस हो रहा है। ऐसा लगता है जैसे मेरा 10 किलो खून कम हो गया है। आपकी बहुत याद आएगी।
 
विराट कोहली ने भी जताया दुख 
धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए विराट कोहली ने लिखा, आज हमने भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज को खो दिया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीता। वो सबके लिए आइकॉन रहे, जिन्होंने उन्हें देखने वाले हर व्यक्ति को प्रेरित किया। भगवान इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति दे। मैं पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
 
ये भी पढ़ें
'इक्कीस' की शूटिंग के वक्त कैसी थी धर्मेंद्र की तबीयत? को-एक्टर ने खोला राज