गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. censor board cuts 10 second scene of ahaan panday and aneet padda saiyaara set to release on 18 july
Last Updated : गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (12:02 IST)

अहान पांडे-अनीत पड्डा के इंटीमेट सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, सैयारा को मिला यह सर्टिफिकेट

movie Saiyaara
निर्देशक मोहित सुरी की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'सैयारा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान के साथ अनीत पड्डा भी बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। दोनों के रोमांटिक सीन्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इसपर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने 'सैयारा' के एक 10 सेकेंड के सीन को डिलीट करने को कहा है। इस सीन में अहान पांडे और अनीत पड्डा का आपत्तिजनक सीन है। 
 
इसके अलावा फिल्म से चार जगहों पर विवादित शब्द हटाने को भी कहा गया है। साथ ही जिस सीन में बाइक पर हीरो-हीरोइन हैं, वह पर हेलमेट सेफ्टीके लिए डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा है। इन बदलाव के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया है। 
 
फिल्म 'सैयारा' की लंबाई 2 घंटे 36 मिनट और 50 सेकेंड की है। फिल्म के राइटर्स संकल्प सदाना और रोहन शंकर हैं। प्रोड्यूसर अक्षय विधानी हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 
ये भी पढ़ें
गोल्ड स्म‍गलिंग केस में बुरी फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव, एक साल की हुई सजा