• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sanya Malhotras bold and stunning avatar will be seen in an action comedy film
Last Updated : बुधवार, 16 जुलाई 2025 (16:48 IST)

एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड झन्नाटेदार अवतार, अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

Sanya Malhotra
'दंगल गर्ल' के नाम से फेमस एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अब बड़े पर्दे पर एकदम नए अवतार में नजर आने वाली हैं। वह एक मसालेदार एक्शन-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा बोल्ड और एकदम हटके किरदार में दिखेंगी। 
 
हाल ही में सान्या मल्होत्रा ने अपने किरदार को लेकर दिल खोलकर बातें की हैं। इस फिल्म में उनका अंदाज बिल्कुल नया — एनर्जी से भरा, झकास और ज़रा हटके होगा। 
 
सान्या ने कहा, जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट सुनी, मेरे मन में बस एक ही बात आई – मुझे ये करना ही है! ये फिल्म एकदम क्विर्की है, जबरदस्त एक्शन से भरी है और इसकी एनर्जी तो infectious है! सबसे मज़ेदार बात ये है कि मैं ऐसे ज़बरदस्त टीम का हिस्सा हूं जो ग्लोबल लेवल पर सोच रही है और कुछ बड़ा बनाने जा रही है। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं कि लोग देखें हमने क्या धमाका तैयार किया है!
 
इस फिल्म का निर्देशन कपिल शर्मा कर रहे हैं, और इसे आगाज़ एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। प्रोड्यूसर नीरज तिवारी बोले, “हमेशा से हमारा विश्वास रहा है कि दमदार कहानियों में बहुत ताकत होती है। इस फिल्म के ज़रिए हम एक फ्रेश और एंटरटेनिंग कहानी ला रहे हैं — और ये तो बस शुरुआत है! 
 
डायरेक्टर कपिल शर्मा ने भी ज़ोरदार एक्साइटमेंट दिखाई है। उन्होंने कहा, सान्या मल्होत्रा जैसी एक्सेप्शनल एक्ट्रेस के साथ काम करना बहुत एक्साइटिंग है। स्क्रिप्ट बड़ी ही मज़ेदार है, और इसे लिखा है टैलेंटेड नुपुर पाई ने। मुझे नीरज तिवारी, रैटपैक स्टोरीज़ और ट्रैवलिन’ बोन जैसे ज़बरदस्त कोलैब से बहुत उम्मीदें हैं — और ये एक्शन-कॉमेडी को नए अंदाज़ में पेश करने जा रही है।
ये भी पढ़ें
फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 से लेकर फर्जी सीजन 2 तक, फैंस कर रहे इन 5 वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार