गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. From Four More Shots Please S4 to The Family Man S3 Web Series All Set To Entertain You Into the Next Year
Last Modified: बुधवार, 16 जुलाई 2025 (17:33 IST)

फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 से लेकर फर्जी सीजन 2 तक, फैंस कर रहे इन 5 वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार

Upcoming web series
आइकॉनिक दोस्ती से लेकर थ्रिलर और छोटे शहरों की दिल को छू लेने वाली कहानियों तक, भारत की कुछ सबसे पसंदीदा वेब सीरीज़ जल्द ही वापसी करने जा रही हैं। हालांकि आधिकारिक रिलीज़ की तारीखें अभी भी गुप्त हैं, लेकिन दर्शकों की उत्सुकता पहले से कहीं ज्यादा है।
 
फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 4 - द फियर्स फोर आर बैक
भारत की सबसे चर्चित फीमेल-लीड वेब सीरीज़ अब अपने अगले अध्याय के लिए तैयार है। प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित, 'फोर मोर शॉट्स प्लीज़!' का सीज़न 4 लौट रहा है, और इस बार भी इसमें भरपूर स्टाइल, संवेदनशीलता और सिस्टरहुड देखने को मिलेगा। 
 
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत की पहली बेस्ट कॉमेडी सीरीज़ के तौर पर नामांकन पाने के बाद, यह शो दमिनी, अंजना, उमंग और सिद्धि — यानी सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू — की ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव और आत्म-खोज की यात्रा को आगे बढ़ाएगा। पीएनसी प्रोडक्शन की विशिष्ट स्टाइल और बोल्ड स्टोरीटेलिंग के चलते यह सीज़न ओटीटी पर सबसे बहुप्रतीक्षित वापसी में से एक है।
 
द फैमिली मैन सीजन 3 - श्रीकांत तिवारी का अगला मिशन इंतज़ार में
मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में लौट रहे हैं — एक ऐसा किरदार जो हर बार पेशेवर और व्यक्तिगत ज़िंदगी के बीच जूझता नजर आता है। हालांकि प्लॉट को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस बार कहानी पूर्वोत्तर भारत की जियोपॉलिटिक्स की ओर बढ़ सकती है। राज और डीके की शानदार कहानी कहने की कला को देखते हुए, फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि श्रीकांत की ज़िंदगी में अब कौन सा तूफान आने वाला है।
 
पंचायत सीज़न 5 - ग्रामीण भारत की आत्मा लौटती है
चार बेहद सफल और पसंद किए गए सीज़न्स के बाद, 'पंचायत' अब अपने पांचवें सीज़न की तैयारी में है। जितेंद्र कुमार की सादगी और शो की भावुक, मगर हल्की-फुल्की ग्रामीण पृष्ठभूमि ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। सीज़न 5 में जहां एक ओर और भी राजनीतिक उलझनों की उम्मीद है, वहीं इमोशनल पलों की भी भरमार होगी। फिलहाल तो फैंस हाल ही में रिलीज़ हुए सीज़न 4 को बिंज-वॉच कर रहे हैं और एक बार फिर फुलेरा लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
 
मिर्ज़ापुर सीज़न 4 - नए गठबंधन, पुरानी दुश्मनी
मिर्ज़ापुर की हिंसक गलियों में लौटे हुए काफी वक्त हो गया है, लेकिन सीज़न 4 पूरी तरह से धमाकेदार होने वाला है। सत्ता के लिए मची होड़ और बदलते वफादारियों के बीच इस बार दांव और भी ऊंचे होंगे। हालांकि शो के मेकर्स ने सीज़न 4 को लेकर सभी जानकारियां सीक्रेट रखी हैं, लेकिन फैंस की दीवानगी लगातार बढ़ती ही जा रही है।
 
फर्जी सीज़न 2 - घोटाला जारी है
पहले सीज़न की रोमांचक शुरुआत के बाद, शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की दमदार जोड़ी एक बार फिर 'फर्जी' के सीज़न 2 में आमने-सामने होगी। पहले सीज़न की ग्रिपिंग कहानी और डार्क ह्यूमर ने इसे तुरंत हिट बना दिया था। दूसरे सीज़न में फर्जी नोटों के नेटवर्क को और गहराई से दिखाया जा सकता है। हालांकि रिलीज़ डेट अब तक घोषित नहीं हुई है, लेकिन दर्शकों की उत्सुकता लगातार बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी का सुपर सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर