• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sony TV announced Indias Got Talent auditions will be held in Delhi on July 20
Last Modified: बुधवार, 16 जुलाई 2025 (16:30 IST)

शुरू होने जा रहा इंडियाज गॉट टैलेंट का ऑडिशन, जानिए कब और कहां दे सकेंगे ऑडिशन

Sony Entertainment Shows
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। दो साल बाद इस शो की फिर से धमाकेदार वापसी होने जा रही है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का ऑन-ग्राउंड ऑडिशन शुरू करने जा रहा है। 
 
इस ऑडिशन की शुरुआत दिल्ली से होगी। ये ऑडिशन शनिवार, 20 जुलाई 2025 को होंगे। ऑडिशन सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली में सुबह 8 बजे से शुरू होंगे।
 
यह भारत का ऐसा इकलौता मंच है जो हर उम्र और हर क्षेत्र के टैलेंट को मंच देता है। चाहे डांस हो, सिंगिंग, जादू, ऐक्रोबैटिक्स या कुछ अलग हटकर करने वाले एक्ट, यह मंच हर उस इंसान, जोड़ी, तिकड़ी या ग्रुप के लिए खुला है, जो बड़ा सपना देखते हैं और उसे बड़े अंदाज में दिखाते हैं।
 
ऑडिशन की जानकारी:
  • तारीख: शनिवार, 20 जुलाई 2025
  • स्थान: सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली
  • समय: सुबह 8 बजे से
प्रतिभागियों से कहा गया है कि वे अपनी पहचान का कोई भी सही दस्तावेज और परफॉर्मेंस में इस्तेमाल होने वाला सामान साथ लाएं। ऑडिशन सभी भारतीय लोगों के लिए खुले हैं, और बच्चों को अपने मां-बाप या अभिभावक के साथ आना जरूरी है।
ये भी पढ़ें
एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड झन्नाटेदार अवतार, अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात