मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. karisma kapoor ex husband sunjay kapur death controversy past allegations
Last Updated : शनिवार, 14 जून 2025 (06:36 IST)

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की मौत, मधुमक्खी निगलने से आया हार्ट अटैक

Karishma kapoor
12 जून को इंग्लैंड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। मशहूर बिजनेसमैन और फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह खेल के दौरान गलती से एक मधुमक्खी निगल बैठे, जिससे उन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आया और उनकी जान चली गई।
 
इस हैरान कर देने वाली खबर की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और कंसल्टेंट सुहैल सेठ ने समाचार एजेंसी ANI से की। संजय कपूर लंबे समय तक कॉर्पोरेट और सोशल सर्कल्स में चर्चित चेहरा रहे हैं। लेकिन उनकी पहचान अभिनेत्री करिश्मा कपूर के विवादित वैवाहिक जीवन के कारण भी हमेशा चर्चा में रही।
 
शादी से तलाक तक... करिश्मा कपूर ने खोले थे कई राज
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल शादियों में गिनी जाती थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। करिश्मा ने संजय पर घरेलू हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और अमानवीय व्यवहार जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे।
 
करिश्मा के मुताबिक, जब उनका बेटा बीमार था, तब वे संजय के साथ यूके ट्रिप पर नहीं जा सकीं, जिससे नाराज होकर संजय अकेले चले गए। जब करिश्मा बाद में यूके पहुंचीं, तो संजय रात-रात भर गायब रहते और बेटे की सेहत से कोई मतलब नहीं रखते थे।

Sunjay Kapur
 
हनीमून पर हुई शर्मनाक बातचीत
हनीमून के दौरान ही करिश्मा ने सुना कि संजय अपने भाई से बात कर रहे थे कि करिश्मा शादी में कितने पैसे लेकर आई हैं। इस बातचीत ने करिश्मा को झकझोर दिया। 
 
एक बार गर्भवती करिश्मा से संजय ने अपनी मां की दी हुई ड्रेस पहनने को कहा, लेकिन ड्रेस फिट नहीं आई। इस पर संजय ने अपनी मां से करिश्मा को थप्पड़ मारने के लिए कहा।
 
इतना ही नहीं, करिश्मा ने खुलासा किया कि संजय उन्हें अक्सर मारते-पीटते थे और वह मेकअप से चोट के निशान छिपाती थीं।
 
"मैं सिर्फ एक ट्रॉफी थी" – करिश्मा कपूर
करिश्मा का कहना था कि इस शादी में उनकी कोई अहमियत नहीं थी।वे केवल संजय के लिए सोशल स्टेटस की ट्रॉफी थीं।
 
उन्होंने यह भी बताया कि शादी से पहले संजय ने उनकी मां बबीता के साथ बदतमीजी की थी, जिसके चलते वह शादी से पीछे हट गई थीं, लेकिन बाद में मना ली गईं।
 
करिश्मा ने आखिरकार इस रिश्ते से आज़ादी पाने के लिए तलाक ले लिया और अपने बच्चों के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की।
 
संजय कपूर की मौत के बाद फिर उठे पुराने जख्म
संजय कपूर की असमय मौत की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर के पुराने इंटरव्यूज और बयान फिर से वायरल हो गए हैं। कई यूज़र्स ने इस मौके पर घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न पर फिर बहस छेड़ दी है।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के 50 सपने जो रह गए अधूरे, प्लेन उड़ाना और लेफ्ट हैंड से क्रिकेट खेलना चाहते थे