गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Gold smuggling case Kannada actress Ranya Rao gets 1 year jail
Last Modified: गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (12:26 IST)

गोल्ड स्म‍गलिंग केस में बुरी फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव, एक साल की हुई सजा

South actress sentenced to one year jail
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। बीते दिनों रान्या को राजस्व खुफिया निदेशालय ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह बीते 4 महीने से जेल में बंद है। वहीं अब रान्या को एक साल की सजा सुनाई गई है। 
 
विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी निवारण अधिनियम सलाहकार बोर्ड ने ये आदेश पारित किया, जिसमें रान्या राव के साथ दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं। रान्या राव कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के. रामचन्द्र राव की सौतेली बेटी हैं। 
 
खबरों के मुताबिक इस आदेश के अनुसार, तीनों आरोपियों को एक वर्ष की कारावास अवधि के दौरान जमानत के लिए आवेदन करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है। यानी इनमें से कोई भी सजा पूरी होने तक जमानत के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा। 
 
रान्या राव कन्नड़ सुपरस्टार सुदीक के साथ फिल्म 'माणिक्य' में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया है। रान्या राव का असली नाम हर्षवर्धनी रान्या है।
 
क्या था मामला 
रान्या राव को मार्च 2025 को बैंगलोर के केंपगौड़ा एयरपोर्ट पर करोड़ों के गोल्ड से साथ पकड़ा गया था। उनके पास दुबई से लाया गया 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपए आंकी गई। रान्या ने शरीर के अलग अलग हिस्से में सोना मिला था। 
 
इसके बाद जांच में पता चला कि रान्या ने 2023 से 2025 के बीच दुबई की 45 बार अकेले यात्रा की थी, जिससे उसके व्यापक तस्करी नेटवर्क में शामिल होने का संदेह पैदा हो गया। रान्या और उनके साथी आरोपी तरुण राजू को शुरुआती तौर पर डिफॉल्ट बेल मिल गई थी क्योंकि डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस समय पर चार्जशीट फाइल नहीं कर पाया था। लेकिन बाद में डिटेंशन ऑर्डर जारी कर दिया गया, जिससे रिहाई संभव नहीं हो सकी। 
ये भी पढ़ें
'हैरी पॉटर' एक्ट्रेस एमा वॉटसन की ड्राइविंग पर 6 महीने का बैन, लाखों का जुर्माना भी लगा