• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani sidharth malhotra welcome baby girl after 2 years of marriage
Last Modified: बुधवार, 16 जुलाई 2025 (10:40 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर गूंजी किलकारियां, कियारा आडवाणी ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म

Kiara Advani became mother
बॉलीवुड के लवली कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर किलकारियां गूंज गई हैं। एक्ट्रेस ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। कियारा और बेटी दोनों ठीक हैं। इस खुशखबरी के सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं। 
 
कियारा आडवाणी ने मंगलवार रात को मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। वह सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुई थीं। कियारा कि नॉर्मल डिलीवरी हुई है।
 
कपल ने पेरेंट्स बनने की खुशखबरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। सिद्धार्थ शुक्ला ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है।' 
 
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि वे नई जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी 2023 में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाई थी। 
ये भी पढ़ें
पंचायत के 'मेहमान जी' को आया हार्ट अटैक, पोस्ट शेयर करके आसिफ खान बोले- जिंदगी बहुत छोटी है...