शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik father rakesh roshan angioplasty on his neck admitted to hospital
Last Modified: शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (17:42 IST)

रितिक के पिता राकेश रोशन की तबीयत बिगड़ी, गर्दन की हुई एंजियोप्लास्टी, अस्पताल में भर्ती

Rakesh Roshan admitted in ICU
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन के पिता और मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें अचानक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राकेश रोशन की गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई है। 
 
खबरों के अनुसार 16 जुलाई को राकेश रोशन की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया था। जांच में पता चला कि उन्हें एंजियोप्लास्टी की जरूरत है। 
 
अब राकेश रोशन की सेहत में सुधार है। राकेश रोशन की बेटी सुनैना ने अपने पिता की हेल्थ अपडेट को लेकर जानकरी दी है। अमर उजाला के मुताबिक सुनैना ने कहा, पापा की गर्दन की एंजियोप्लास्टी की गई है, लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वह अभी आराम कर रहे हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
 
बताया जा रहा है कि राकेश रोशन के साथ अस्पताल में पत्नी पिंकी रोशन, बेटे रितिक और बेटी सुनैना के अलावा रितिक की गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद भी मौजूद हैं। सभी मिलकर राकेश रोशन की हेल्थ का पूरा ध्यान रख रहे हैं।