शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mouni Roy and Pulkit Samrat pair will be seen together again in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Last Modified: शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (16:57 IST)

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लौटेगी पुरानी यादें, फिर साथ दिखेगी मौनी रॉय और पुलकित सम्राट की जोड़ी!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, और हर दिन इसके चर्चे और भी बढ़ते जा रहे हैं। मौनी रॉय के कृष्णा तुलसी के रोल में कैमियो की खबरों ने पहले ही माहौल गरमा दिया था, और पुलकित सम्राट के लक्ष्य वीरानी के रोल में वापसी करने की अब एक और चर्चा जोरों पर है। 
 
शो से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, पुलकित सम्राट क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक छोटा लेकिन असरदार कैमियो करने वाले हैं। वह लक्ष्य वीरानी के अपने यादगार किरदार में नजर आएंगे, जिसकी झलक ने ही फैंस के बीच नई हलचल मचा दी है।
 
मौनी रॉय ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में कृष्णा तुलसी का रोल निभाकर हर घर में अपनी पहचान बना ली थी। तुलसी की गोद ली हुई बेटी के इस किरदार ने शो में नई ताजगी और इमोशनल ट्विस्ट लाए, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। मौनी खुद कई बार इस बात को मान चुकी हैं कि उनके करियर की शुरुआत इसी शो और एकता कपूर की वजह से हुई। 
 
आज मौनी सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक फैशन आइकन के तौर पर भी जानी जाती हैं। ठीक वैसे ही, पुलकित सम्राट ने भी 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने लक्ष्य वीरानी का किरदार निभाया था, जो कृष्णा का लव इंटरेस्ट था। 
 
स्क्रीन पर कृष्णा और लक्ष्य की केमिस्ट्री ने इस जोड़ी को उस दौर के सबसे पसंदीदा टीवी कपल्स में शामिल कर दिया था। दोनों एक्टर्स के नए सीजन में लौटने की खबर ने फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है। ये वापसी चाहे फ्लैशबैक में हो, ड्रीम सीक्वेंस में या फिर किसी बड़े ट्विस्ट के साथ — दर्शक बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब स्क्रीन पर फिर से पुराना जादू देखने को मिलेगा। 
 
अगर ये खबरें सही साबित होती हैं, तो कृष्णा-लक्ष्य की ये रीयूनियन नए सीजन की सबसे बड़ी हाइलाइट बन सकती है और शो के उन फैंस के लिए तोहफा होगी, जिनके लिए ये सीरियल आज भी खास है।
ये भी पढ़ें
रामायणम् की शूटिंग के बीच रवि दुबे ने शेयर की रणबीर कपूर और नितेश तिवारी के साथ खास तस्वीर