शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कहानी
  4. funny childrens story of Panchtantra
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (15:37 IST)

कम शब्दों में पढ़ें पंचतंत्र की यह मजेदार कहानी: बिना सोचे-समझे कोई काम न करें

panchtantra ki kahaniyan
मूर्ख मित्र और नेवला
 
एक ब्राह्मण के घर में एक नेवला पाला हुआ था, जो बहुत वफादार था। एक दिन ब्राह्मण की पत्नी अपने बच्चे को अकेला छोड़कर पानी लेने गई। तभी एक सांप ने बच्चे पर हमला किया। 
 
नेवले ने सांप को मार डाला, लेकिन जब ब्राह्मणी वापस आई, तो उसने नेवले के मुंह पर खून देखा और बिना सोचे-समझे उसे मार डाला। बाद में जब उसने मरे हुए सांप को देखा, तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। 
 
सीख: बिना सोचे-समझे कोई काम नहीं करना चाहिए।