गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. dog lick can cause rabies
Written By WD Feature Desk
Last Modified: बुधवार, 16 जुलाई 2025 (17:40 IST)

कुत्तों के सिर्फ चाटने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, पेट लवर्स भूलकर भी न करें ये गलती

dog lick can cause rabies
kutte ke chaatne se kya hota hai: आज के समय में पेट लवर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लोग अपने डॉग्स को परिवार का हिस्सा मानते हैं, उन्हें गोद में उठाना, खिलाना, उनके साथ सेल्फी लेना और यहां तक कि उनके प्यार जताने के तरीके जैसे चाटना (licking) भी बेहद आम बात हो चुकी है। लेकिन इसी ‘प्यारे से व्यवहार’ के पीछे एक गंभीर खतरा छिपा हो सकता है, जिसे ज्यादातर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। क्या आप जानते हैं कि कुत्ते का केवल आपके हाथ या चेहरे को चाटना भी एक खतरनाक बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह बन सकता है? अगर आप पेट लवर हैं, तो इस आदत को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल न करें।
 
कुत्तों के लार में मौजूद होते हैं हानिकारक बैक्टीरिया
कुत्तों की लार में नैचुरल बैक्टीरिया होते हैं, जो उनके लिए नुकसानदेह नहीं होते, लेकिन इंसानों के शरीर में जाने पर ये इंफेक्शन फैला सकते हैं। विशेष रूप से Capnocytophaga canimorsus नामक बैक्टीरिया, जो सामान्य रूप से डॉग्स की लार में मौजूद रहता है, इंसान के शरीर में पहुंचने पर गंभीर संक्रमण, रक्त विषाक्तता (sepsis) और अंग विफलता (organ failure) तक पैदा कर सकता है। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए यह स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है।
 
चेहरे या खुले घावों को चाटना पड़ सकता है भारी
कई बार कुत्ते प्यार से मालिक के चेहरे या हाथों को चाटते हैं। अगर आपकी त्वचा पर किसी प्रकार की कट या खरोंच है, तो वहां से ये बैक्टीरिया सीधे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। यह स्थिति विशेष रूप से खतरनाक तब हो जाती है जब आपको पहले से कोई बीमारी है, जैसे डायबिटीज, लिवर डिसऑर्डर या कैंसर का इलाज चल रहा हो। यह लार सीधे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को चुनौती देती है और गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा कर सकती है।
 
क्या कहते हैं डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स?
मेडिकल एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर देते हैं कि डॉग्स के साथ समय बिताना जितना सुखद है, उतना ही जरूरी है उनके साथ हाइजीन को लेकर सतर्क रहना। अमेरिकन जर्नल ऑफ मेडिसिन और CDC की रिपोर्ट्स भी इस ओर संकेत देती हैं कि कुत्तों के लार से फैले संक्रमणों के केस दुर्लभ जरूर हैं लेकिन गंभीर होते हैं। कई मामलों में, संक्रमित व्यक्ति को ICU में भर्ती करना पड़ा या यहां तक कि जान भी चली गई।
 
क्या करें और क्या न करें, पेट लवर्स के लिए जरूरी हाइजीन टिप्स
  • कुत्तों को खुले घाव, आंख, नाक या मुंह पर चाटने न दें।
  • अगर डॉग ने कहीं चाटा है, तो तुरंत उस जगह को साबुन और पानी से साफ करें।
  • अपने डॉग्स को समय-समय पर वैक्सीनेशन और वेट चेकअप जरूर करवाएं।
  • बच्चों को कुत्तों के बहुत नजदीक या चेहरा चाटने जैसी हरकत से दूर रखें।
  • अगर किसी भी प्रकार का रैश, बुखार या सूजन दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

ये भी पढ़ें
1 चुटकी नमक बन रहा मौत का कारण, उम्र कम होने के साथ बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा