Funny Anniversary Quotes For Friends In Hindi: शादी की सालगिरह का नाम सुनते ही आमतौर पर रोमांटिक मैसेज, फूलों की खुशबू और प्यारभरे तोहफों की कल्पना की जाती है। लेकिन अगर आप अपने किसी करीबी दोस्त, भाई-बहन या जिगरी जोड़ी को बोरिंग शुभकामनाओं की जगह कुछ अलग, हटकर और मजेदार अंदाज में विश करना चाहते हैं, तो क्यों न इस साल "हंसी का तड़का" लगाया जाए?
शादी अपने आप में एक रोलरकोस्टर होती है, जहां कभी प्यार होता है, तो कभी तकरार, कभी फिल्मी मोमेंट्स होते हैं, तो कभी “घर के काम” वाले झगड़े। ऐसे में एनिवर्सरी पर हंसी-ठिठोली भरे विश रिश्ते में हल्कापन और मिठास दोनों जोड़ देते हैं। आइए जानते हैं 20 ऐसे फनी एनिवर्सरी मैसेज, जिन्हें पढ़कर कोई भी कपल अपनी सालगिरह पर खिलखिला उठेगा।
1. "शादी वो मिठाई है जो पहले सबको चाहिए... फिर भी खाकर सबके होश उड़ जाते हैं। हैप्पी एनिवर्सरी!"
2. "आप दोनों ने एक-दूसरे को झेला है इतने सालों तक... इस सहनशीलता के लिए पद्मश्री तो बनता है!"
3. "तुम दोनों को देखकर लगता है – शादी जरूरी नहीं, हिम्मत भी होनी चाहिए!"
4. "कपल गोल्स: तुम लड़ो, झगड़ो, फिर भी रोज़ साथ खाना खाओ। सालगिरह मुबारक हो इस क्यूट पार्टनरशिप को!"
5. "शादी वो Wi-Fi है जिसमें सिग्नल कम लेकिन नेटवर्क स्ट्रॉन्ग होता है – और झगड़ा हमेशा पासवर्ड पर!"
6. "अब तो ऐसा लगता है कि आप दोनों ने एक-दूसरे से शादी नहीं, सब्र की परीक्षा पास की है!"
7. "तुम दोनों की जोड़ी देखकर लगता है कि रोमांटिक कॉमेडी असल में तुम दोनों की जिंदगी से इंस्पायर्ड होती है!"
8. "शादी के इतने सालों में पति की मुस्कान गायब और पत्नी का कंट्रोल अपग्रेड हो गया!"
9. "एनिवर्सरी पर एक-दूसरे को गिफ्ट मत दो, बस थोड़ी देर के लिए एक-दूसरे की बातें सुन लो – वही बहुत है!"
10. "जैसे मोबाइल में चार्जर जरूरी है, वैसे पति-पत्नी के बीच किचकिच भी जरूरी है – Happy Anniversary!"
11. "तुम दोनों की शादी की कहानी Netflix पर आए, तो उसका नाम होगा – 'मुझे इससे बचाओ, लेकिन प्यार भी है!'"
12. "तुम दोनों को देखकर लगता है – अगर पति-पत्नी साथ रह सकते हैं, तो कुछ भी मुमकिन है!"
13. "आपकी शादी का सबसे बड़ा राज़ – पत्नी खुश तो पति जिंदा!"
14. "पति-पत्नी की परफेक्ट परिभाषा: एक सुनता नहीं, और दूसरी बोलना नहीं छोड़ती!"
15. "शादी के बाद शांति अगर किसी ने देखी है, तो वो म्यूट बटन में ही है!"
16. "तुम्हारी जोड़ी TV सीरियल जैसी है – कभी प्यार, कभी झगड़ा, लेकिन ट्रैक बदलता नहीं!"
17. "शादी का मतलब है – वो इंसान जिससे आप ज़िंदगी भर झगड़ सकते हैं... कानूनी तौर पर!"
18. "शादी के बाद प्यार कम और 'क्या खाएंगे डिनर में?' वाले डायलॉग्स ज़्यादा होते हैं!"
19. "अगर शादी एक गेम होती, तो आप दोनों इसके चैंपियन होते – झगड़ा करके भी प्यार बरकरार रखना हर किसी के बस की बात नहीं!"
20. "तो आज फिर वही दिन आ गया – जब दो लोग एक-दूसरे से 'ना भाग पाने' का जश्न मनाते हैं!"