• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB De Villiers returns to the cricket field in World Championship of Legends
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (18:30 IST)

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में एबी डिविलियर्स की धमाकेदार वापसी होगी

AB De Villiers
इस साल की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में एबी डिविलियर्स की चार साल बाद वापसी देखने को मिलेगी, साथ ही युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, ब्रेट ली, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और इयोन मोर्गन जैसे वैश्विक दिग्गज भी खेलेंगे-जो प्रतिद्वंद्विता को फिर से जीवंत करेंगे और उस जादू को फिर से जीवंत करेंगे जिसने उन्हें दिग्गज बनाया।

18 जुलाई से 2 अगस्त तक बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में आयोजित होने वाला डब्ल्यूसीएल 2025, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा अनुमोदित एक भव्य ग्रीष्मकालीन आयोजन में बीते जमाने के नायकों को एक साथ लाता है। इस टूर्नामेंट का व्यापक आकर्षण, ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विताएँ और पुरानी यादों को ताजा करने के लिए एकदम उपयुक्त बनाती है: अविस्मरणीय यात्राएँ और सीमाओं के पार खुशी के यादगार पल प्रदान करना। इंग्लैंड चैंपियन शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान चैंपियन से भिड़ेंगे।

बॉलीवुड अभिनेता और डब्ल्यूसीएल के सह-मालिक अजय देवगन ने कहा, ''ईजमाईट्रिप का प्रेजेंटिंग पार्टनर के रूप में शामिल होना डब्ल्यूसीएल के लिए एक बड़ी जीत है। उनका मजबूत उपभोक्ता जुड़ाव, डिजिटल पहुंच और भारतीय खेलों के लिए अटूट समर्थन उन्हें क्रिकेट की विरासत का जश्न मनाने वाली लीग के लिए आदर्श भागीदार बनाता है। हम साथ मिलकर कई अविस्मरणीय पल बनाने के लिए उत्साहित हैं।''

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के संस्थापक और सीईओ हर्षित तोमर ने कहा, ''ईजमाईट्रिप भारत में यात्रा क्रांति में अग्रणी रहा है और लगातार प्रमुख खेल संपत्तियों का समर्थन करता रहा है। उनका निरंतर समर्थन डब्ल्यूसीएल की नींव को मजबूत करता है और हमें लीग को वैश्विक स्तर पर, दृश्यता और अनुभव दोनों के स्तर पर बढ़ाने में मदद करता है। ईसीबी की मंज़ूरी और ईएमटी जैसे ब्रांडों के समर्थन से, डब्ल्यूसीएल 2025 नए रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।''

डब्ल्यूसीएल की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस सीजन में एबी डिविलियर्स के साथ-साथ युवराज सिंह, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, ब्रेट ली, क्रिस लिन, शॉन मार्श, इयोन मोर्गन, मोइन अली, सर एलेस्टेयर कुक, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, क्रिस गेल, डीजे ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और अन्य कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

दक्षिण अफ़्रीकी लीजेंड्स टीम में मिस्टर 360 डिग्री के साथ एल्बी मोर्कल, वेन पार्नेल, हार्डस विल्जोएन और आरोन फैंगिसो जैसे ऊर्जावान नाम शामिल हैं, जो अनुभव, शक्ति और सटीकता के उस रोमांचक मिश्रण का वादा करते हैं जिसके लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट जाना जाता है।

एबी डिविलियर्स ने कहा, ''दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने जैसा कुछ नहीं है। इन दिग्गजों के समूह के साथ, उन प्रशंसकों के सामने, जिन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया है, वापस आना वाकई खास है। डब्ल्यूसीएल क्रिकेट की भावना का उत्सव है-और हम यहां सिर्फ भाग लेने के लिए नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा करने और अंततः जीतने के लिए हैं।''(एजेंसी)