शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The owner left the dog in the market of Delhi
Last Updated : शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (17:41 IST)

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत, 8 घंटे तक भीड़ में इंतजार करता रहा वफादार बेजुबान

dog
दिल्‍ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली में एक मालिक बाज़ार में अपने पालतू डॉग जर्मन शेफर्ड को लावारिस हालत में छोड़ गया। मालिक के जाने के बाद उसने ना कुछ खाया, ना पिया, बस टकटकी लगाए उसी ओर देखता रहा, जहां से उसका मालिक गया था।

उसकी आंखों में आंसू थे, पर उम्मीद भी थी कि शायद... वो लौट आए। लोग आते-जाते रहे, उसे खाना-पानी देने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं लिया। ये कोई आम जानवर नहीं था, ये एक संवेदनशील आत्मा थी, जो इंसानों को रिश्तों की असली परिभाषा सिखा रही थी।
8 घंटे तक मालिक का इंतजार करता रहा बेजूबान: वो जर्मन शेफर्ड को स्कूटर पर बाज़ार लाया था, और दुख की बात है कि मालिक उसे छोड़कर चला गया। डॉग करीब 8 घंटे तक स्‍कूटर पर बैठकर अपने मालिक का इंतजार करता रहा। वो रोता रहा, उसकी आंखों में से आंसू आते रहे। इतने घंटे तक उसने न कुछ खाया और न ही पिया। वो बस मालिक की राह देखता रहा।

बाद में पशु प्रेमियों ने मदद के लिए कदम बढ़ाया। एक शख्‍स  रात के 3 बजे तक कुत्ते के साथ रहा ताकि वो कुत्‍ते का ध्‍यान रख सके। उसने कुत्ते को भोजन दिया और देखभाल की। बाद में कुत्ते को एम्बुलेंस से दूसरी जगह ले जाया गया। इस घटना को एक एनिमल लवर ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया। मंगलवार को कुत्ते का वीडियो शेयर कर अजय जो नाम के एक्स यूजर ने लिखा, आज शाम कोई इस पालतू कुत्ते को स्कूटर में लेकर बाजार आया और छोड़कर भाग गया। उन्होंने आगे लिखा, ये पिछले 8 घंटे से अपने मालिक के लौटने का इंतजार कर रहा है। आशा और निराशा से भरी हुई उसकी आंखें बस अपने मालिक को ढूंढ रही हैं।

अजय ने बताया कि वॉलंटियर्स में से एक ने कुत्ते को सेफ जगह ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई, जबकि दूसरे ने उसे घर ले जाने की पेशकश की, ताकि उसे गर्म वातावरण मिल सके। आखिर में उसे नोएडा में विदित शर्मा द्वारा चलाए गए एनिमल शेल्टर होम भेज दिया गया।

जिस तरह निर्दयी मालिक ने कुत्ते को बाजार ले जाकर छोड़ दिया, वह न केवल दुखद है बल्कि यह सवाल भी खड़े करता है कि क्या हम अपने पालतू जानवरों के प्रति जिम्मेदारी को सही मायने में समझते हैं। नेटिजन्स वायरल पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और बेरहम मालिक को कोसने के साथ वॉलंटियर्स को धन्यवाद दे रहे हैं।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल