मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. OnePlus Nord 5 India price, specs and more
Last Updated : मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (18:26 IST)

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

OnePlus Nord 5 Price in india
OnePlus Nord 5 लॉन्च हो गया है। Nord 5 सीरीज के तहत नया नॉर्ड 5 और Nord CE 5 पेश किया है। इन दोनों डिवाइस में Android 15 देखने को मिलता है। कंपनी ने पिछले महीने OnePlus 13s को भी लॉन्च किया था जो एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस है जिसमें खास AI फीचर्स मिलते हैं।
 
OnePlus Nord 5 के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल का प्राइस 31,999 रुपए है जबकि 12GB+256GB वाले वेरिएंट का प्राइस 34,999 रुपए और 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 37,999 रुपये है। यह डिवाइस ड्राई आइस, मार्बल सैंड्स और फैंटम ग्रे कलर में उपलब्ध है और इसकी पहली सेल 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
OnePlus Nord 5 के फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,800nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। डिवाइस में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 12GB तक LPDDR5x रैम मिलती है।

डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें सोनी LYT-700 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में सैमसंग ISOCELL JN5 सेंसर और f/2.0 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। डिवाइस में 6,800mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसके साथ 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह 19.8 घंटे का यूट्यूब प्ले देती है। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LIVE: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में गुस्साए कावड़ियों ने की तोड़फोड़