शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy Z Fold 7 launches in India
Last Updated : गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (20:43 IST)

Samsung Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग का धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

Samsung  Galaxy Z Fold 7 launches in India  Samsung  Galaxy Z Fold 7 Check price
Samsung ने अपना फ्लिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन Android 16 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।  इसमें 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है।

कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज की सातवीं पीढ़ी का ‘फोल्ड7’ सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है। कंपनी ने कहा कि भारतीय बाजार में 1,000 डॉलर से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन के ‘सुपर-प्रीमियम’ खंड में सैमसंग की टक्कर अमेरिकी कंपनी एप्पल के आईफोन से है।
 
स्मार्टफोन में 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला सिरैमिक 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। Samsung Galaxy Z Fold में 6.5 इंच का 2X डायनैमिक AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। 
 
स्मार्टफोन यह 8 इंच के बड़े 2X डायनैमिक AMOLED मेन डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,600 निट्स तक की है। फोल्ड होने के बाद इसकी मोटाई 8.9mm है। वहीं, अनफोल्ड होने के बाद इस फोन की मोटाई 4.2mm है। फोन का वजन भी 215 ग्राम है। इसे चार कलर ऑप्शन- ब्लू शैडो, सिल्वर शैडो, जेट ब्लैक और एक्सक्लूसिव मिंट में पेश किया गया है।
कैसा है कैमरा 
Samsung Galaxy Z Fold में बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 200MP का मेन वाइड एंगल, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें दो सेल्फी कैमरे मिलेंगे। इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा और 10MP का कवर फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कवर बंद होने के बाद सेल्फी कैमरे का काम करेगा। 
 
क्या है कीमत  
Samsung Galaxy Z Fold 7 को 1,74,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 1,86,999 रुपये और 2,10,999 रुपए में आते हैं। इसे अभी से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। फोन की सेल 25 जुलाई को शुरू होगी।  Edited by: Sudhir Sharma