सावन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि का महापर्व मनाया जाता है। इस बार यह शिवरात्रि 23 जुलाई 2025 को बुधवार के दिन रहेगी।। आओ जानते हैं कि शिवरात्रि के दिन क्या है शिव पूजा का शुभ मुहूर्त समय, पूजन विधि और इस दिन का महत्व।
AUSvsWI एडम जम्पा (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद जॉश इंग्लिश नाबाद (78) और कैमरन ग्रीन (56) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 28 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
Astronomer CEO Andy Byron : हाल ही में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के एक क्लिप ने दुनिया भर में तूफान ला दिया, जिसमें एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन अपनी कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट को किस करते दिखाई दिए। जैसे ही कैमरे ने इन दोनों के अंतरंग पल स्क्रीन पर दिखाए, पूरी दुनिया ने एंडी बायरन को 'गरियाना' शुरू कर दिया। उन्हें चरित्रहीन, धोखेबाज और उनकी पत्नी मेगन केरिगन को बेचारी कहा जाने लगा। यहां तक कि मीडिया ने तो ये भी बता दिया कि अगर एंडी बायरन की पत्नी मेगन केरिगन उन्हें तलाक देती हैं, तो बदले में उन्हें कितनी रकम मिलेगी। लेकिन, बड़े आश्चर्य की बात यह है कि एंडी बायरन जिस महिला एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ एक्सपोज्ड हुए, वह भी शादीशुदा हैं। क्या इसे समाज का दोगलापन नहीं कहा जाएगा कि जहां पूरी दुनिया की सहानुभूति एंडी बायरन की पत्नी को मिली, वहीं किसी ने क्रिस्टिन कैबोट के पति, जिनका नाम एंड्रयू कैबोट है, की सुध लेना भी वाजिब नहीं समझा?
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.