Baras Shraddha 2025: इस बार 18 सितंबर को पितृ पक्ष की द्वादशी तिथि का श्राद्ध संपन्न किया जा रहा है। इस दिन क्या सावधानियां बरतें तथा पूजन विधि और कुतुप काल का समय जानने के लिए यहां पढ़ें और श्राद्ध पर्व का पूरा लाभ उठाएं...
भारत शुक्रवार को शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप टी20 के ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में ओमान से भिड़ेगा, जो शाम के अंधेरे में मंडराता हुआ बाघ है। सुपर 4 का टिकट पहले ही उनकी जेब में है।गत चैंपियन टीम ने ग्रुप चरण में मानसून की तरह तूफानी प्रदर्शन किया है - पहले यूएई को रनों से भिगोया, फिर सात विकेट शेष रहते पाकिस्तान को धूल चटाई। अब वे तीन में से तीन जीत के कगार पर हैं और आगे की कड़ी टक्कर से पहले अपने पंजे तेज करने को बेताब हैं।
This indian city name changed 21 times: भारत में कई ऐसे शहर हैं जिनका इतिहास बहुत पुराना है। उन्हीं में से एक है उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर, जिसके नाम को लेकर एक रोचक कहानी प्रचलित है। माना जाता है कि इस शहर का नाम 21 बार बदला जा चुका है, फिर भी इसकी पहचान और महत्व कभी कम नहीं हुआ। आइए जानते हैं क्या था कानपुर का मूल नाम और क्यों बार-बार इसके नाम को बदला गया।
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.