Delivery Boy to Deputy Collector Suraj Yadav Success Story: कहते हैं कि अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी मंज़िल पाना नामुमकिन नहीं है। झारखंड के एक छोटे से गाँव के रहने वाले सूरज यादव ने इस बात को सच कर दिखाया है। एक समय था जब वे घर-घर जाकर फूड डिलीवरी करते थे और रापिडो बाइक टैक्सी चलाते थे, लेकिन आज उनकी पहचान एक डिप्टी कलेक्टर के तौर पर है। उनकी ये सफलता सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि दृढ़ निश्चय, कड़ी मेहनत और परिस्थितियों को हराने की एक मिसाल है। सूरज ने हाल ही में झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) की परीक्षा में 110वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि जुनून और लगन के आगे गरीबी और मुश्किलें बौनी हो जाती हैं।
Asia Cup 2025 होने वाला है, ऐसे में भारत की टीम अन्य एशियाई टीमों से कहीं आगे दिख रही है। भारतीय फैंस टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही आश्वस्त हैं कि उनकी टीम फाइनल में जगह बनाने वाली है। टी-20 रैंकिंग में भारत को शीर्ष स्थान प्राप्त है। वहीं दूसरी टीमें टॉप 5 से नीचे ही हैं। जान लेते हैं टीमों के हाल
Essay On Ganesh Chaturthi : गणेश उत्सव, जिसे गणेश चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, पूरे भारत में मनाए जाने वाले सबसे बड़े और ऊर्जावान त्योहारों में से एक है। यह त्योहार भगवान गणेश के जन्म का जश्न मनाता है, जिन्हें बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य का देवता माना जाता है। गणेश उत्सव पर यहां पढ़ें रोचक निबंध...
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.