aniruddhacharya controversial statement on woman: आधुनिक भारत में जहां एक ओर महिला सशक्तिकरण और समानता की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे बयान सामने आते हैं जो समाज की दकियानूसी सोच को बेपर्दा कर देते हैं। हाल ही में, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के एक प्रवचन ने महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता पर एक तीखी बहस छेड़ दी है। उनके बयान, जिसमें उन्होंने 14 साल की लड़की के विवाह और 25 साल की आत्मनिर्भर महिला के संबंधों पर टिप्पणी की, ने कई गहरे सच उजागर किए हैं और सोचने पर मजबूर किया है कि क्या हम वाकई एक प्रगतिशील समाज की ओर बढ़ रहे हैं।
एक दौर था जब टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाना रिस्क माना जाता था, ये शॉट सिर्फ निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के लिए होता था, जो तकनीकी तौर पर मज़बूत नहीं माने जाते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। जहां पहले टेस्ट में गेंद छोड़ना कला मानी जाती थी, वहीं अब बल्लेबाज़ गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजने से नहीं हिचकते। भारत में टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाज़ी की नींव वीरेंद्र सहवाग ने रखी। ओपनर होते हुए उन्होंने गेंद छोड़ने के बजाय बॉल को बाउंड्री के पार भेजना पसंद किया।
हाल ही में रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इन दिनों युवाओं के बीच जबरदस्त चर्चा में है। एक हफ्ते में ही फिल्म ने करीब 170 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। आहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं वायरल हो रही हैं, कहीं आंखों में आंसू हैं तो कहीं थिएटर में रोमांच।
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.