1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root now only below Sachin Tendulkar in Test runs
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (20:01 IST)

जो रूट ने छोड़ा सबको पीछे, अब टारगेट पर सिर्फ सचिन, क्या पार कर पाएंगे 'क्रिकेट के भगवान' को?

एक ही पारी में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड तोड़ गए जो रुट

India
ENGvsIND इंग्लैंड की रन मशीन जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग भारत के राहुल द्रविड़ और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी नाबाद पारी के दौरान कैलिस को पीछे छोड़ा और तीसरे स्थान पर पहुंच गए। रूट के 157वें टेस्ट में 13379रन हो गए हैं और उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ (164 टेस्ट, 13288) कैलिस (166 टेस्ट, 13289) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (168 टेस्ट, 13378) को पीछे छोड़ दिया है।रूट से आगे अब भारत के सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट, 15921) हैं।

पोंटिंग ने कहा, ''यह बल्लेबाजी के लिए एक शानदार दिन है और जो के लिए यह एक शानदार करियर रहा है। कैसे वह एक ऐसे खिलाड़ी से, जो पचास से ज्यादा रन नहीं बना पाता था, शतकों तक पहुंच गया है। अब ऐसा लगता है कि हर बार जब वह पचास रन बनाता है, तो आप उसे शतक या एक बड़ा शतक बनाने के लिए चिह्नित कर देते हैं।''

पोंटिंग ने कहा, ''सिर्फ़ कुछ आंकड़ों पर गौर करें, 38 टेस्ट शतक, 13379 रन, अब तक का कितना शानदार करियर रहा है।''पोंटिंग ने यह भी कहा कि रूट से और भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है, और इंग्लैंड का यह करिश्माई खिलाड़ी इस प्रारूप में सर्वकालिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकता है।

उन्होंने कहा,''अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। वह क्या है, 35 साल का? ऐसा नहीं लगता कि खेल के प्रति उसका जुनून कहीं कम हो रहा है।''पोंटिंग ने आगे कहा, ''पिछले कुछ वर्षों में रन बनाने का उनका जुनून शायद और भी बढ़ गया है। क्या वह सचिन का पीछा कर पाएंगे? देखते हैं। हो सकता है कि वह ऐसा कर भी लें।''
ये भी पढ़ें
रूट का बल्ला बोला: रन मशीन ने तोड़े द्रविड़-कैलिस-स्मिथ के रिकॉर्ड!