1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple iPhone 17 Pro Price
Last Updated : सोमवार, 21 जुलाई 2025 (19:15 IST)

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

Apple iPhone 17 Pro Release Date
iPhone 17 Pro लॉन्च से पहले से कीमत का खुलासा हो गया है। एप्पल की यह नई आईफोन 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होंगे। एप्पल ने हाल ही में इस नई सीरीज का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया था। मीडिया खबरों के मुताबिक iPhone 17 Pro को भारत में 1,45,000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone का यह मॉडल 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। इसका प्रो मैक्स वर्जन 1,60,000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।  नई आईफोन सीरीज में OLED डिस्प्ले के अलावा बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यह सीरीज iOS 26 के साथ लॉन्च होगी। 
 
पहले भी लीक हो चुकी है कीमत
इससे पहले भी इसके फीचर्स और कीमत लीक हो चुकी है। iPhone 17 की अलग-अलग देशों की कीमत लीक हुई है। इसे भारत में 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के नए मेंबर iPhone 17 Air को 95,000 रुपए की प्राइस रेंज मे पेश किया जा सकता है। iPhone 17 Air की बात करें तो यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा, जिसकी मोटाई 5.6mm होगी। इस आईफोन में फिजिकल सिम और चार्जिंग फीचर नहीं मिलेगा। यह eSIM और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च हो सकता है।
 
क्या होंगे बदलाव और फीचर्स 
iPhone 11 Pro के बाद कंपनी पहली बार प्रो मॉडल के डिजाइन में यह बदलाव करेगी। इसमें तीनों कैमरे की प्लेसिंग वहीं पर है, लेकिन इसके साथ एक बड़ा रेक्टेंगुलर मॉड्यूल दिया गया है। इसमें दाहिनी तरफ LED फ्लैश लाइट और LiDAR और माइक देखा जा सकता है। स्मार्टफोन ब्लैक, डार्क ब्लू, ऑरेंज, सिल्वर, पर्पल और स्टील ग्रे कलर में पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन नए डिजाइन वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। Edited by : Sudhir Sharma (Symbolic image)