Delhi bullion market Update News : विदेशी बाजारों में कमजोर मांग के बीच स्टॉकिस्ट की निरंतर बिकवाली के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए की गिरावट के साथ 98,670 रुपए (सभी करों सहित) प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमतें 500 रुपए घटकर 1,10,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। बुधवार को चांदी 1,11,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी 0.11 प्रतिशत गिरकर 37.86 डॉलर प्रति औंस रह गई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 500 रुपए टूटकर 98,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 200 रुपए गिरकर 98,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले सत्र में यह 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एसोसिएशन के अनुसार, बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 500 रुपए घटकर 1,10,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। बुधवार को चांदी 1,11,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, एआई चिप प्रतिबंध हटने के बाद अमेरिका-चीन तनाव कम होने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ व्यापार समझौते के करीब होने के संकेत के बाद सुरक्षित निवेश की मांग कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई।
उन्होंने कहा, इस बीच, मैक्सिको और यूरोपीय संघ पर 30 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया गया है। इस बारे में आगे बातचीत की संभावना ने बाजार की आशंकाओं को काबू में रखा। इससे सोने जैसे सुरक्षित व्यापार की ज़रूरत कम हो गई है, जिससे कीमतों पर असर पड़ रहा है।
मेहता ने कहा कि हालांकि आक्रामक शुल्क कार्रवाइयों से उपजी व्यापक अनिश्चितता, कुछ अंतर्निहित समर्थन प्रदान करती रही है, जिससे सोने में गिरावट सीमित रही। वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 21.55 डॉलर या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,326.05 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कोटक सिक्योरिटीज़ में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, खुदरा बिक्री के आंकड़ों, रोज़गार के आंकड़ों और कई फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषणों सहित अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़ों से पहले व्यापारियों द्वारा सतर्क रुख़ अपनाने के कारण सोने में गिरावट आई।
एलकेपी सिक्योरिटीज़ में उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिकी सीपीआई मुद्रास्फीति के उम्मीद से ज़्यादा आंकड़ों के बाद डॉलर इंडेक्स 98.75 से ऊपर मज़बूत होने के कारण सोना 3,330 डॉलर प्रति औंस से नीचे कमज़ोर रुख लिए कारोबार कर रहा था, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में तत्काल कटौती की उम्मीदें कम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी 0.11 प्रतिशत गिरकर 37.86 डॉलर प्रति औंस रह गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour