गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Gold and silver prices declined due to selling pressure
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 जुलाई 2025 (20:15 IST)

Gold-Silver Price : सोना फिर टूटा, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानिए क्‍या हैं भाव...

Gold and silver prices declined due to selling pressure
Gold and silver price News : स्टॉकिस्ट के स्तर पर लगातार बिकवाली होने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 500 रुपए गिरकर 98,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपए की गिरावट के साथ 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। वहीं चांदी भी 1,000 रुपए घटकर 1,11,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। मंगलवार को चांदी 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए गिरकर 99,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपए की गिरावट के साथ 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपए घटकर 1,11,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। मंगलवार को चांदी 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके उलट, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 16.41 डॉलर यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 3,341.37 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 
कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की सहायक उपाध्यक्ष कायनात चैनवाला ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई शुल्क धमकियों के कारण सोना बढ़कर 3,346 डॉलर प्रति औंस हो गया। ट्रंप ने महीने के अंत तक दवाओं पर संभावित शुल्क लगाने का संकेत देने के साथ सेमीकंडक्टर पर अतिरिक्त शुल्क लगाने पर विचार करने की बात कही है। वैश्विक स्तर पर, हाजिर चांदी लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 38.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
 
जूलियस बेयर में अर्थशास्त्र और अगली पीढ़ी के अनुसंधान प्रमुख कार्स्टन मेन्के ने कहा, सोने में मजबूती आ रही है जबकि चांदी में तेजी आ रही है। चांदी की कीमतें 39 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गईं, जो निवेशकों की नई दिलचस्पी का संकेत है। मेन्के ने कहा कि हालिया तेजी की मजबूती और सोने एवं चांदी की कीमतों का अनुपात लगभग 85 तक गिर जाने के बीच चांदी अब सोने के मुकाबले ज्यादा सस्ती नहीं लगती है।
एलकेपी सिक्योरिटीज़ के उपाध्यक्ष और शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि निवेशकों को उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) और बेरोजगारी दावों सहित प्रमुख अमेरिकी वृहद-आर्थिक आंकड़ों का इंतजार रहेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour