गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Drunk auto driver killed parents by hitting them with a hammer
Last Modified: बारीपदा , बुधवार, 16 जुलाई 2025 (17:57 IST)

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

Drunk auto driver killed parents
Odisha Crime News : ओडिशा के मयूरभंज जिले में शराब के आदी एक ऑटो चालक ने अपने माता-पिता की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी जिसके बाद रातभर वह उनके खून से लथपथ शवों के पास बैठा रहा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। रौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मंगलवार रात बैसिंगा थाना क्षेत्र के ढोनापाल गांव में हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार किया। 
 
पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार : स्थानीय निवासियों ने बुधवार सुबह बुजुर्ग दंपति हादिबंधु साहू (81) और शांति साहू (72) के शवों और उनके बेटे को देखा, जो एक खाट पर बैठा हुआ था। स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिमांशु को गिरफ्तार किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बारीपदा के पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार हिमांशु ने कल बुधवार रात हुए झगड़े के बाद पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से अपने माता-पिता की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण हिमांशु की पत्नी और बच्चे लंबे समय से अलग रह रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?