1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Bahraini makeup artist romances ex-boyfriend in hotel and position captured in video
Last Updated : शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (19:21 IST)

बहरीन की मेकअप आर्टिस्ट, पूर्व प्रेमी से होटल में रोमांस और वीडियो में पोजिशन कैद करता तीसरा आदमी, क्‍या है पूरा कांड

crime against women
बहरीन से आई आर्टिस्‍ट, पूर्व बॉयफ्रेंड से किया सेक्‍स। तीसरे शख्‍स ने बनाए अश्‍लील वीडियो और फिर शुरू हुआ ब्‍लैकमेलिंग का काला कारनामा। यह मामला है अलीगढ़ का। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन प्राथमिक जांच में मामला पूर्व प्रेमिका द्वारा ब्‍लैकमेलिंग का लग रहा है।

दरअसल, बहरीन से आई अलीगढ़ के क्वार्सी इलाके की एक मेकअप आर्टिस्ट ने अपने पूर्व प्रेमी को सेक्सटॉर्शन (अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल) जाल का शिकार बनाया है। युवती ने मथुरा के होटल में व्यापारी संग शारीरिक संबंध बनाए और अपने नए प्रेमी की मदद से उसकी वीडियो बनवा ली। बाद में युवती ब्लैकमेल करने लगी। पुलिस ने युवती व उसके नए प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्‍या है पूरा ब्‍लैकमेल कांड : दरअसल, क्वार्सी इलाके के नमकीन व्यापारी ने पिछले दिनों एसपी सिटी से मुलाकात कर लिखित शिकायत दी। उसने बताया कि उसके मोहल्ले की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट युवती से उनके अगस्त 2024 तक संपर्क रहे। इसके बाद अचानक से इस साल 18 जून को युवती का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। युवती देश के अलग-अलग शहरों में घूमने जाने का ऑफर करने लगी। 28 जून को युवती के जन्मदिन पर उसके साथ मथुरा के होटल में पहुंचा। यहां युवती ने प्‍यार का ढोंग करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

अगले दिन व्‍हॉट्सएप पर मिला वीडियो : इसके बाद अगली सुबह दोनों वापस अलीगढ़ आ गए। उसी शाम एक अंजान नंबर से व्यापारी के व्हाट्सएप पर होटल के कमरे में बने अंतरंग संबंधों का वीडियो आया। इसे वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपए की डिमांड कर दी। दो दिन बाद रकम 5 के बजाय 7 लाख रुपए यह कहते हुए मांगी गई कि अगर नहीं दिए तो अब इसे वायरल कर देंगे। रुपए भेजने का ठिकाना दिल्ली बताया। इतना ही नहीं, यह वीडियो उसके भाई व उसकी पत्नी के नंबर पर भी भेज दिया। युवक के अनुसार इतना होने पर उसने युवती से सवाल जवाब किए तो पहले वह अनजान बनने का नाटक करने लगी। बाद में युवती ने घर आकर उसे सीधे धमकी दे दी कि अगर रुपए नहीं दिए तो अंजाम ठीक नहीं होगा। वह 40 हजार रुपये भी धमकाकर ले गई। इसी शिकायत के आधार पर एसपी सिटी के निर्देश पर 6 जुलाई को क्वार्सी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें मेअकप आर्टिस्ट युवती को नामजद किया गया।

नए बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बनाया प्‍लान : एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार दिए गए नंबरों की जब जांच की गई तो सासनी गेट के खिरनी गेट सराय मिश्र के बीटेक पास बेरोजगार युवक क्षितिज उर्फ नक्स शर्मा का नाम सामने आया। क्षितिज के नंबरों से मेकअप आर्टिस्ट युवती के नंबरों का भी मिलान हुआ। इस पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने सच स्वीकार लिया। युवती के अनुसार यहां काम करते समय उसकी पीडि़त व्यापारी से दोस्ती थी।

इसलिए लिया वाईफाई रूम : एसपी सिटी के अनुसार दोनों ने स्वीकार किया कि पूर्व प्रेमी को मथुरा के होटल में बुलाने से पहले उन्होंने दिल्ली से एक चार्जर कैमरा खरीदा। फिर पूर्व प्रेमी को युवती अपने साथ मथुरा ले गई। वहां एक दो होटलों में वाईफाई नहीं मिला तो उसमें कमरा बुक नहीं किया। बाद में एक होटल में वाईफाई मिलने पर उसमें अपने लिए युवती ने ऊपर का कमरा बुक किया। कमरे में चार्जर कैमरा भी लगाया।

नए प्रेमी के लिए दूसरा कमरा : पूर्व प्रेमी को कमरे में छोड़कर रिसेप्शन पर आकर उसने अपने कमरे के ठीक नीचे दूसरा कमरा यह कहते हुए बुक किया कि उसमें दूसरे गेस्ट आएंगे। इसके बाद पीछे से पहुंचे क्षितिज ने नीचे वाले कमरे में पहुंचकर लैपटॉप व चार्जर कैमरा की मदद से ऊपर के कमरे में युवती व उसके पूर्व प्रेमी के शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बनाया। इधर, पति का वीडियो पत्नी के मोबाइल पर आने पर उसके व उसकी पत्नी के आपसी संबंधों में खटास आ गई। घर में झगड़े के चलते सामाजिक व पारिवारिक प्रतिष्ठा पर भी असर आया।
Edited By: Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
वनतारा और प्रोजेक्ट एलिफेंट ने आयोजित किया हाथियों की सेवा को समर्पित भारत का सबसे बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम