1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. maharashtra ministers turned off phones fearing snooping: rohit pawar
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 26 जुलाई 2025 (10:33 IST)

क्या महाराष्‍ट्र में मंत्रियों को सता रहा है जासूसी का डर, रोहित पवार के दावे पर बवाल

maharashtra politics
Maharashtra Politics : महाराष्‍ट्र में सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच अब एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने दावा किया है कि महाराष्‍ट्र में कई मंत्रियों को जासूसी का डर सता रहा है और इसी वजह से उन्होंने अपने फोन भी बंद कर लिए हैं। पवार के दावे में सियासी बवाल मच गया। ALSO READ: Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई
 
कर्जत-जामखेड से दूसरी बार विधायक चुने गए रोहित पवार ने दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने इस डर से अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किन मंत्रियों ने फोन टैपिंग के डर से अपने फोन बंद किए हैं।
 
रोहित पवार ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा कि कुछ मंत्रियों से फोन पर सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसी कानाफूसी चल रही है कि उन्होंने अपने फोन जासूसी के डर से बंद कर दिए हैं। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि यह सच है या सिर्फ अफवाह।
फोन टैपिंग का यह आरोप शिवसेना (यूबीटी) के इस दावे के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है और शिवसेना के 5 से 6 मंत्रियों को हटाया जा सकता है।
 
इस बीच NCP नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संवाददाताओं से कहा कि हर किसी को आरोप लगाने का अधिकार है, लेकिन आरोपों के समर्थन में समय सबूत भी पेश किए जाने चाहिए।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
कारगिल विजय दिवस पर मोदी और राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि, अद्वितीय साहस को किया याद