• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Maharashtra minister Manikrao Kokate found playing rummy in Assembly
Last Updated :नागपुर/मुंबई , रविवार, 20 जुलाई 2025 (20:11 IST)

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

Maharashtra Assembly
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के उस वायरल वीडियो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है जिसमें वे कथित तौर पर विधानमंडल सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर ‘रमी’ (ताश के पत्तों का खेल) खेल रहे हैं। विपक्ष ने सरकार पर किसानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है।
 
आलोचनाओं का सामना कर रहे कोकाटे ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड किए गए ‘गेम’ को हटाने की कोशिश कर रहे थे, जो हाल ही में संपन्न मानसून सत्र के दौरान निचले सदन में हुए कामकाज को समझने के लिए यूट्यूब देखते समय 5 से 10 सेकंड के लिए दिखाई दिया था।
 
राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर वह अपना फोन देख रहे थे। यह वीडियो राकांपा (शरदचंद्र पवार) गुट के विधायक रोहित पवार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा और भाजपा पर निशाना साधा।
पवार ने कहा कि सत्तारूढ़ राकांपा गुट भाजपा से सलाह-मशविरा किए बिना काम नहीं कर सकता, यही वजह है कि कृषि से जुड़े कई मुद्दे लंबित होने और राज्य में रोजाना आठ किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बावजूद, कृषि मंत्री ‘रमी’ खेलने में समय बिताते दिखते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है।”
 
कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने भाजपा नीत महायुति सरकार पर किसानों के साथ ‘धोखेबाजी’ और ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया। वडेट्टीवार ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में किसान मर रहे हैं और कृषि मंत्री अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस धोखेबाज और विश्वासघाती सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे उन्हें सबक सिखाएं।” मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे की मुंबई के एक होटल में मुलाकात की खबरों के बारे में पूछे जाने पर वडेट्टीवार ने कहा कि दोनों अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए होटल में थे और उनकी मुलाकात नहीं हुई।
 
उन्होंने कहा, “अगर उनकी मुलाकात भी हुई, तो जरूरी नहीं कि सभी मुलाकातें राजनीतिक हों।” आलोचना का जवाब देते हुए कोकाटे ने कहा, ‘‘जब राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन स्थगित हुआ, तो मैंने निचले सदन में चल रहे कामकाज को देखने के लिए अपना मोबाइल फोन निकाला और यूट्यूब खोलने की कोशिश कर रहा था।’’
 
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डाउनलोड किया गया गेम अचानक खुल गया, और मैं उसे हटा रहा था। यह सिर्फ पांच से 10 सेकंड का मामला था; लेकिन वह हिस्सा क्यों नहीं दिखाया गया? नासिक जिले के सिन्नर से राकांपा विधायक इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। भाषा Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़