मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gandhinagar doctor slips and drowns in Narmada Canal
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , सोमवार, 14 जुलाई 2025 (22:24 IST)

Gujarat : मासूम बच्ची के सामने डूबे पिता, रोते देख राहगीरों ने की मदद, आंखों से नहीं रुकेंगे आंसू

Father drowned in front of innocent daughter
गांधीनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 6 साल की बेटी की आंखों के सामने पिता की डूबने से मौत हो गई। बदहवास बेटी को जब राहगीरों ने देखा तो उसे किनारे किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन बच्ची को देख हर किसी की आंख में आंसू आ जाएंगे। घटना अडालज ब्रिज के पास हुई। पिता बेटी द्वारा गौरी व्रत के लिए रखे गए जुवारे को पानी के प्रवाहित करने के लिए गए थे।
गुजरात में गौरी व्रत की माफी मान्यता है। बच्ची के पिता गांधीनगर के सिविल अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के तौर पर कार्यरत थे। 39 साल के डॉ. नीरव ब्रह्मभट्ट नर्मदा कैनाल में जुवारे छोड़ने गए थे। बच्ची की मां भी सिविल अस्पताल में ही डॉक्टर हैं। 
इस दौरान उनका पैर फिसल गया और और गहराई में डूब गए। पिता को डूबता देख मासूम बच्ची बदहवास हो गई। जब राहगीरों ने देखा तो बच्ची को संभाला। घटना के बाद बच्ची को रोता हुआ देखकर लोगों ने पूछताछ की तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। डॉक्टर पिता अपनी बेटी की मन्नत पूरी हो। इसके लिए खुद से जुवारों को विसर्जित करने के लिए गए थे।