• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi targeted Nitish Kumar over law and order situation in Bihar
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 14 जुलाई 2025 (19:02 IST)

राहुल ने नी‍तीश पर फिर साधा निशाना, बोले- CM कुर्सी बचाने में व्यस्त, BJP के मंत्री कर रहे कमीशनखोरी

Rahul Gandhi targeted Nitish Kumar over law and order situation in Bihar
Rahul Gandhi targeted CM Nitish : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में अपराध की कई हालिया घटनाओं को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि यह प्रदेश क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया बन गया है तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोटे के मंत्री ‘कमीशन’ कमा रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि बिहार में 11 दिनों में 31 हत्याएं हुई हैं।
उन्होंने एक खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि बिहार में 11 दिनों में 31 हत्याएं हुई हैं। कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’- हर गली में डर, हर घर में बेचैनी। बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुंडाराज। 
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, मुख्यमंत्री कुर्सी बचा रहे हैं, भाजपा के मंत्री कमीशन कमा रहे हैं। उन्होंने पुरजोर शब्दों में कहा, मैं फिर दोहरा रहा हूं कि इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश