मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bomb threat to 3 schools in Delhi
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (01:13 IST)

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Bomb threat to 3 schools in Delhi
Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 2 स्कूल और एक ‘नेवी चिल्ड्रन स्कूल’ को सोमवार सुबह मिली बम से उड़ाने की धमकी को गहन जांच के बाद अधिकारियों ने अफवाह घोषित कर दिया। साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं। स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और गहन जांच की। उन्होंने कहा, स्कूल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पिछले साल अक्टूबर में प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर एक विस्फोट हुआ था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
 
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16 स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) विद्यालयों और चाणक्यपुरी स्थित ‘नेवी चिल्ड्रन स्कूल’ को धमकी भरे ईमेल मिले थे। बाद में अधिकारियों ने स्कूल परिसर की गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के उपरांत धमकी को अफवाह घोषित कर दिया।
 
बम की धमकी के बाद तीनों स्कूल को तुरंत खाली कराने का आदेश दिया गया और पुलिस तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सभी उपस्थित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों और स्कूल अधिकारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार परिसर को व्यवस्थित रूप से खाली कराना शुरू कर दिया।
सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से स्कूल भवन से बाहर निकाला गया और परिसर से दूर एक निर्दिष्ट सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि तीनों स्कूल में दमकल की एक-एक गाड़ी भेजी गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, विभाग सहित कई एजेंसियों द्वारा गहन जांच के बाद इसे (धमकी) अफवाह घोषित कर दिया गया।
 
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, सोमवार सुबह द्वारका उत्तर थाने के पास एक फोन कॉल आई, जिसमें सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी की सूचना दी गई। तुरंत तलाशी ली गई। स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और गहन जांच की। सिंह ने बताया कि साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, स्कूल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने कहा, हमें सुबह करीब आठ बजे स्कूल से सूचना मिली। प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद इसे (धमकी को) अफवाह घोषित कर दिया गया। पिछले साल अक्टूबर में प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर एक विस्फोट हुआ था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
LIVE : शुभांशु शुक्ला की आज अंतरिक्ष से वापसी, दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के तट पर उतरेगा स्पेसक्राफ्ट