• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma threatened by khalistani terrorist pannun after firing at cafe in canada
Last Modified: शनिवार, 12 जुलाई 2025 (12:23 IST)

कनाडा तुम्हारा प्ले ग्राउंड नहीं, रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को मिली धमकी

Kapil Sharma gets threat
मशहूर कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट 'कैप्स कैफे' पर बीते गुरुवार को गोलीबारी की घटना हुई। हाल ही में खुले इस रेस्टोरेंट पर हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 
 
वहीं अब फैके पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को खालिस्तानी संगठक सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है। आंतकी पन्नू के इस संगठन ने एक वीडियो जारी किया है। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कनाडा कपिल शर्मा का प्ले ग्राउंड नहीं है। वीडियो में पीएम मोदी का भी जिक्र किया गया है।
 
आतंकी पन्नू ने कहा कि कपिल शर्मा कनाडा में इन्वेस्ट करके पीएम मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ाता देते हैं। कपिल शर्मा और सभी मोदी-ब्रांड हिंदुत्व निवेशन सुन लें। कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड यानी खेल का मैदान हीं हैं। अपने खून का का पैसा हिंदुस्तान वापस ले जाओ। 
 
पन्नू ने कहा, कनाडा‍ हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा। कपिल शर्मा मेरा भारत महान के नारे लगाता है। वह खुलकर मोदी के हिंदुत्व का प्रचार करता है। लेकिन वह मोदी के भारत की जगह कनाडा में निवेश कर रहा है। 
 
बता दें कि कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर करीब 9 राउंड फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने ली। आतंकी लड्डी एनआईए की ‘मोस्ट-वांटेड’ लिस्ट में शामिल है। 
ये भी पढ़ें
आशा भोसले की मौत की अफवाह से परिवार हुआ हैरान, बेटे आनंद ने कही यह बात