शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ajay Devgn starrer film Son of Sardar 2 trailer released
Last Updated : शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (16:56 IST)

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Ajay Devgn
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर सरदार के अवतार में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। साल 2013 में रिलीज 'सन ऑफ सरदार' के इस सीक्वल की कहानी स्कॉटलैंड में सेट की गई है। 
 
इस बार फिल्म में 'डबल मस्ती, डबल एक्शन और डबल कन्फ्यूजन' देखने को मिलने वाला है। फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, रवि किशन, संजय दत्त और साहिल मेहता अहम किरदार में हैं। वहीं ट्रेलर में दिवंगत एक्टर मुकुल देव की भी झलक देखने को मिली है। 
 
2 मिनट 59 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत 'सन ऑफ सरदार' की क्लिप से होती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अजय देवगन और मृणाल ठाकुर एक जोड़े की शादी कराना चाहते हैं। अब शादी में क्या-क्या अडचने आते ही इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है। 
 
Son of Sardaar 2 movie synopsis release date and details
ट्रेलर में रवि किशन और संजय मिश्रा को भी अलग अंदाज में दिखाया गया है। ट्रेलर की रिलीज के बाद से ही लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाते लगे हैं। अजय देवगन की कॉमेडी की खूब तारीफ हो रही है। 
 
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। फिल्म के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा है। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।