• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kaun banega crorepati season 17 promo amitabh bachchan announced release date
Last Modified: शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (11:47 IST)

कौन बनेगा करोड़पति 17 के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहे अमिताभ बच्चन, जानिए किस दिन से हो रहा शुरू

Kaun Banega Crorepati Season 17
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के हर सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। यह सालों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए हैं। वर्ष 2000 में इसके पहले सीजन का प्रीमियर हुआ था, जिसमें ज्ञान और मनोरंजन का मिश्रण था। 
 
केबीसी एक बार फिर अपने नए सीज़न के साथ भव्य वापसी के लिए तैयार है। अमिताभ बच्चन एक बार फिर केबीसी को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। केबीसी सीजन 17 के प्रीमियर का ऐलान हो गया है। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए बताया कि 'केबीसी 17' का प्रीमियर 11 अगस्त से होने जा रहा है। 
 
इस बार शो की टैगलाइन 'अकल के साथ अकड़ है', जिसे शो के नए प्रोमो में भी दर्शाया गया है। सोनी टीवी ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पेज पर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक प्रोमो शेयर किया गया। जिसमें एक अमीर आदमी एक गरीब आदमी का मजाक बनता है। अपने कारपेट से पैर हटाने के लिए कहता है। 
 
इस पर वह आदमी जानकारी देता है कि यह कारपेट ऐसे मटीरियल का बना है, जो गंदा नहीं होता है। इसके बाद वह कहता है, ‘हमारे भदौयी में भी कारपेट बनते हैं, आपको भेजते हैं और उस आदमी के हाथ में कुछ पैसे रख देता है।’ फिर एंट्री होती है, अमिताभ बच्चन की, वह कहते हैं, ‘अक्ल है तो अकड़ है।’ 
 
आगे प्रोमो में अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के टेलीकास्ट होने की तारीख बताते हैं। यह बात वह विजय दीनानाथ चौहान के अंदाज में कहते हैं। विजय दीनानाथ चौहान का चर्चित किरदार अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'अग्निपथ' में निभाया था।
ये भी पढ़ें
मराठी भाषा विवाद पर सवाल पूछने पर शिल्पा शेट्टी बोलीं- मी महाराष्ट्रा ची मुल्गी आहे...