गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Chitrangada Singh will share the screen with Salman Khan for the first time in Battle of Galwan
Last Updated : गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (15:32 IST)

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रांगदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

Film Battle of Galwan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें उनका इंटेंस लुक देखने को मिला। यह फिल्म भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई जंग की सच्ची घटना पर आधारित है। 
 
वहीं अब इस फिल्म की फीमेल लीड का नाम सामने आ गया है। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने बताया है कि इस मच अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म में चित्रांगदा सिंह को सलमान खान के अपोज़िट फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है। 
 
भारत-चीन बॉर्डर पर हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म पहली बार होगी जब सलमान और चित्रांगदा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। चित्रांगदा हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' में नजर आई थीं। 
 
‘बैटल ऑफ गलवान’ में चित्रांगदा सिंह की एंट्री को लेकर अपूर्व लाखिया ने कहा, उनका टैलेंट और स्क्रीन प्रेज़ेंस इस किरदार के लिए एकदम परफेक्ट है। मैं हमेशा से चित्रांगदा के साथ काम करना चाहता था, खासकर जब मैंने उन्हें 'हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी' और 'बॉब बिस्वास' में देखा। 
 
उन्होंने कहा, हमें बेहद खुशी है कि वो ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कास्ट का हिस्सा बन रही हैं। वह अपने किरदार में एक अनोखा मेल लेकर आती हैं – एक तरफ़ फेमिनाइन साइड और दूसरी तरफ़ मज़बूती, जो सलमान सर के गंभीर लेकिन शांत पर्सनेलिटी के साथ शानदार तालमेल बिठाएगी।"
 
प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ऐसे चेहरे की तलाश में थे जो संघर्ष, भावुकता और नर्मी को एक साथ बखूबी दिखा सके और चित्रांगदा सिंह ने ये सभी खूबियां सहजता से पेश कीं। सूत्रों ने बताया कि लखिया उस वक्त खास तौर पर प्रभावित हुए जब उन्होंने इंडिया गेट पर खिंचवाई गई चित्रांगदा की कुछ तस्वीरें देखीं। 
 
उन तस्वीरों में चित्रांगदा सिंह की स्वाभाविक गरिमा और शांत आकर्षण ने उस किरदार की आत्मा को बखूबी दर्शाया, जिसकी उन्हें तलाश थी। उनका गंभीर अभिनय का अंदाज़ और सधी हुई मौजूदगी ने उन्हें इस भूमिका के लिए एकदम सही विकल्प बना दिया।
 
'बैटल ऑफ गलवान' इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक बनती जा रही है, सिर्फ अपने दमदार विषय के लिए नहीं बल्कि नई और ताज़ा कास्टिंग के कारण भी। सलमान खान जहां लीड रोल में हैं, वहीं चित्रांगदा सिंह के इस फिल्म से जुड़ने से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत में शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
केडी- द डेविल का धांसू टीजर हुआ रिलीज, दिखी 70-80 के दशक की गैंगस्टर ड्रामा की झलक