शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dhruva Sarja starrer film KD The Devil teaser released
Last Modified: गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (17:09 IST)

केडी- द डेविल का धांसू टीजर हुआ रिलीज, दिखी 70-80 के दशक की गैंगस्टर ड्रामा की झलक

KD The Devil Movie Teaser
निर्देशक प्रेम की फिल्म 'केडी - द डेविल' पहले से ही दर्शकों में काफी उत्सुकता जगा चुकी है और अब मेकर्स ने फिल्म का दमदार टीजर रिलीज कर इस उत्साह को और बढ़ा दिया है। 1970 के दशक की झलक दिखाने वाला यह टीज़र प्रेम के डायरेक्शन में बने एक्शन से भरपूर गैंगस्टर वर्ल्ड की झलक देता है।
 
इसमें ध्रुव सरजा अपने रॉ एक्शन और एनर्जी के साथ दिख रहे हैं। संजय दत्त 'ढक देवा' के रूप में अपने स्टाइलिश स्वैग और दमदार आभा के साथ नजर आ रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ‘सत्यवती’ के रोल में रॉयल और विंटेज लुक लेकर आई हैं। रमेश अरविंद ‘धर्मा’ के रूप में एक सच्चे इंसान का किरदार निभा रहे हैं। 
 
रिशमा नानैया ‘मछलक्ष्मी’ के रूप में रॉ स्वैग लाती हैं, नोरा फतेही ग्लैमर का तड़का लगाती हैं और वी. रविचंद्रन कहानी में एक अलग ही सस्पेंस जोड़ते हैं। फिल्म की शानदार स्टारकास्ट अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से फिल्म को साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल कर रही है।
 
टीजर लॉन्च इवेंट भी बेहद खास रहा, जहां जाने–माने फिल्ममेकर प्रियदर्शन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। फिल्म की कास्ट – ध्रुव सरजा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और रिशमा नानैया – भी ग्रैंड एंट्री के साथ पहुंची और फिल्म पर खुलकर चर्चा की।
 
मेकर्स ने टीज़र लॉन्च को यादगार बनाने के लिए पांच बड़े शहरों में आयोजन किया, जिसकी शुरुआत मुंबई से हुई। इसके बाद 10 से 12 जुलाई के बीच टीम हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि और बेंगलुरु में टीज़र को प्रमोट करेगी।
 
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह पीरियड एक्शन एंटरटेनर 1970 के दशक के बेंगलुरु की कहानी दिखाती है। KD – The Devil को KVN प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रहा है, इसका निर्देशन प्रेम ने किया है और निर्माता सुप्रीथ हैं। इसमें ध्रुव सरजा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, नोरा फतेही, रमेश अरविंद, रिशमा नानैया और वी. रविचंद्रन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर शिखर पहाड़िया ने दी प्रतिक्रिया, बोले- डर से किसी भाषा को जिंदा नहीं रख सकते