• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karan johar review ahaan panday aneet padda starrer saiyaara movie
Last Modified: सोमवार, 21 जुलाई 2025 (12:55 IST)

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

Ahaan Panday
निर्देशक मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म 'सैयारा' की हर कोई तारीफ कर रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। सिनेमाघरों में 'सैयारा' देखकर दर्शक इमोशनल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सैयारा ट्रेंड कर रही है। 
 
फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सैयारा की तारीफ करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। करण ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मुझे नहीं याद नहीं कि आखिरी बार किसी फिल्म को देखने के बाद मुझे ऐसा कब महसूस हुआ था। आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन दिल में एक गहरा सुकून और खुशी थी। इस बात की खुशी कि एक लव स्टोरी ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी और पूरे देश को प्यार में डुबो दिया। 
 
करण ने लिखा, मुझे गर्व है मेरे अल्मा मेटर यशराज फिल्म्स ने प्यार को वापस ला दिया है। फिल्मों की ओर वापसी... अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी। अहान पांडे क्या डेब्यू है!! आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर भी एक फिल्ममेकर के रूप में मुझे ऊर्जा दी.. आपकी आंखें बहुत कुछ कह गई और मैं आपके आगे के सफर को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता... आप शानदार है। 
अनीत की तारीफ करते हुए करण ने लिखा, अनीत पड्डा आप खूबसूरत लड़की हैं... आप कितनी प्यारी और अद्भुत हैं। आपकी खामोशी बहुत कुछ कह गई और आपकी कमजोरी और ताकत ने मुझे रुला दिया... अहान और आप दोनों जादुई से परे थे। सैयारा की पूरी म्यूजिक और तकनीकी टीम को मेरी बधाई। 
 
बता दें कि 18 जुलाई को रिलीज हुई 'सैयारा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन 37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। हर दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल रहा है। 
ये भी पढ़ें
KGF और सलार नहीं, मेकर्स ने कांतारा को बताया अपनी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म, जानिए वजह