• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Know why the makers of KGF and Salaar called Kantara their biggest film till date
Last Modified: सोमवार, 21 जुलाई 2025 (14:09 IST)

KGF और सलार नहीं, मेकर्स ने कांतारा को बताया अपनी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म, जानिए वजह

Movie Kantara making video
राजकुमार, केजीएफ, सलार और कांतारा जैसी बड़ी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले होम्बले फिल्म्स ने आज 'कंतारा चैप्टर 1' का मोस्ट अवेटेड मेकिंग वीडियो रिलीज कर दिया, जिसमें दर्शकों को फिल्म के भव्य पैमाने और उसके पीछे की मेहनत की शानदार झलक देखने मिली है।
 
करीब 250 दिनों की शूटिंग और तीन साल की लगातार मेहनत के बाद इस वीडियो को रैप-अप सेलिब्रेशन के तौर पर रिलीज किया गया है। हजारों लोगों की टीम ने हर चरण में बिना थके काम किया और ये मेकिंग वीडियो एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की कहानी कहने की लगन और बारीकी को सलाम करता है।
 
ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर 'कांतारा: चैप्टर 1' के रैप-अप का ऐलान किया। उन्होंने पूरी जर्नी का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए इस शानदार, दिव्य और कमाल की सिनेमाई दुनिया की झलक दिखाई। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, रैप अप… सफर की शुरुआत #WorldOfKantara पेश है — मेकिंग की एक झलक। 
 
उन्होंने लिखा, #KantaraChapter1 हमारे लिए एक खास सफर रहा है, जो हमारी संस्कृति से जुड़ा है। इसे बनाने में हमने दिल से मेहनत की और पूरी टीम ने मिलकर काम किया। अब इंतजार है आप सभी से 2 अक्टूबर को थिएटर में मिलने का, जब ये कहानी बड़े पर्दे पर पूरी दुनिया के सामने आएगी।
 
फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने कहा, 'कंतारा: चैप्टर 1' अब तक का हमारा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और इसके पीछे कई वजहें हैं। शूटिंग के दिनों की संख्या से लेकर इतनी बड़ी टीम के साथ काम करना, ये सब अब तक हमने जितना किया है, उससे कहीं ज्यादा है। लेकिन इससे भी ज्यादा ये फिल्म हमारे दिल के बेहद करीब है। 
 
उन्होंने कहा, ये वही सिनेमा है, जिसका सपना हमने हमेशा देखा था। होम्बले में हमारी सोच हमेशा यही रही है कि भारतीय सांस्कृतिक जड़ों को कहानी के जरिए जिंदा किया जाए। हम हमेशा से ऐसा कुछ बनाना चाहते थे, जो इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों को भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व महसूस कराए।
 
‘कंतारा चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स के सबसे बड़े और खास प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस फिल्म के पीछे जो क्रिएटिव टीम है, उसमें म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनिश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनीश बंगलान शामिल हैं, जिनकी मेहनत ने इस फिल्म की जबरदस्त विजुअल और इमोशनल कहानी को आकार दिया है।
 
2 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली ये फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और इंग्लिश में लॉन्च होगी, जिससे ये अलग-अलग भाषाओं और इलाकों के दर्शकों तक पहुंचेगी और साथ ही अपनी सांस्कृतिक जड़ों से भी जुड़ी रहेगी।
ये भी पढ़ें
क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहे जेठालाल? असित मोदी ने बताई दिलीप जोशी के गायब होने की वजह