• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mohit suri saiyaara alleged to be copied from korean film a moment to remember
Last Updated : सोमवार, 21 जुलाई 2025 (14:03 IST)

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

Film Saiyaara
मोहित सूरी की हालिया रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म देखने के बाद कई दर्शक सिनेमाघर में ही इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। 
 
इसी बीच 'सैयारा' की कहानी को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एक कोरियन फिल्म की कॉपी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि 'सैयारा' की कहानी का प्लॉट साल 2004 में आई कोरियन फिल्म 'अ मोमेंट टु रिमेंबर' से काफी हद तक मिलता है। 
 
 
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, सैयारा एक कोरियन फिल्म की कॉपी है। मोहित सूरी विरले ही कभी कोई ऑरिजनल फिल्म बनाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ज्यादातर प्वॉइंट सेम हैं। एंडिंग भी सेम है।' एक अन्य ने लिखा, 'मोहित सूरी और उनका साउथ कोरियन फिल्मों के लिए प्यार। एक विलेन भी Saw The Devil का एडेप्टेशन थी।'
 
 
बता दें कि कोरियन फिल्म 'अ मोमेंट टु रिमेंबर' 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जंग वू संग और सोन ये जिन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की रोमांटिक कहानी ने फैंस को काफी इमोशनल किया था।