• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Don movie director Chandra Barot dies at 86
Last Modified: रविवार, 20 जुलाई 2025 (15:15 IST)

फेमस निर्देशक चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन, अमितभा बच्चन की फिल्म डॉन का किया था निर्देशन

Famous director dies
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज निर्देशक चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। चंद्र बरोट ने साल 1978 में रिलीज अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक फिल्म डॉन का निर्देशन किया था। वह पिछले कुछ सालों से फेफड़ो की समस्या से जूझ रहे थे। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, वो पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। बरोट का गुरु नानक अस्पताल में डॉ. मनीष शेट्टी के मार्गदर्शन में इलाज चल रहा था। 
 
फरहान अख्तर ने बरोट के निधन पर शोक जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, यह जानकर दुख हुआ कि ओजी डॉन के निर्देशक अब हमारे बीच नहीं रहे। चंद्र बारोट जी, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
 
बता दें कि चंद्र बरोट ने फिल्म 'डॉन' से डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया था। चंद्र बरोट ने डॉन फिल्म का निर्देशित करने का फैसला उनके करीबी दोस्त और सिनेमैटोग्राफर-निर्माता नरीमन ईरानी को सपोर्ट करने के लिए किया था। 
ये भी पढ़ें
विक्रांत मैसी के बाहर होने के बाद यह 'बिग बॉस' विनर बनेगा 'डॉन 3' का विलेन!