• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ajay Devgn starrer film Son of Sardar 2 postponed will now release on August 1
Last Modified: रविवार, 20 जुलाई 2025 (12:01 IST)

सैयारा के तूफान से डरे अजय देवगन, सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Ajay Devgn
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म की आंधी से अजय देवगन भी डर गए हैं। अजय ने अपनी अपकमिंग मूवी 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। यह फिल्म वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है। 
 
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2' पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। मेकर्स ने नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। हालांकि फिलम की रिलीज डेट बदलने का कारण नहीं बताया गया है। 
 
मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है और इसमें लिखा है, 'हंसी के इस धमाके को अब नई तारीख मिल गई है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब दुनिया भर के सिनेमाघरों में 01 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।'
 
बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा' ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग करके सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म की स्टोरी से लेकर गानों तक को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'सन ऑफ सरदार 2' मोहित सूरी की 'सैयारा' से क्लैश के मूड में नहीं है। 
 
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, चंकी पांडेय, रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।