• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mohit suri reveals why ahaan panday aneet padda did not promote film saiyaara
Last Modified: शनिवार, 19 जुलाई 2025 (15:40 IST)

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने क्यों नहीं किया सैयारा का प्रमोशन? निर्देशक मोहित सूरी ने खोला राज

film saiyaara
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से अहान पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। उनके साथ अनीत पड्डा ने भी बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 
 
हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों लीड एक्टर्स कहीं नजर नहीं आए। अहान और अनीत दोनों ने ही अपनी पहली फिल्म का प्रमोशन नहीं किया। मोहित सूरी अकेले ही अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। वहीं अब निर्देशक मोहित सूरी ने इसके पीछे का कारण बताया है। 
 
जस्ट टू फिल्मी संग बात करते हुए मोहित सूरी ने बताया कि ये फैसला उनका और प्रोड्यूसर्स का था। उन्होंने कहा, यह एक ऐसा आइडिया था जो सामूहिक रूप से दिमाग में आया। अक्षय विधानी और आदित्य चोपड़ा सर, जिन्होंने हमें इस काम में मार्गदर्शन दिया, समझ गए हैं कि जब तक उनके (दोनों मुख्य किरदारों के) पास बात करने के लिए कुछ नहीं होगा, तब तक लोगों से बातचीत यही रहेगी, 'सेट पर शरारत करने वाला कौन है?' 'मोहित सूरी के साथ काम करना कैसा रहा?' 
 
उन्होंने कहा, ये बेमानी जवाब हैं, और मुझे नहीं लगता कि किसी को इन बातों की परवाह है। लेकिन अगर आपके पास काम का एक ऐसा कलेक्शन है जो बाहर से आता है तो। मुझे याद है जब मैं आशिकी 2 कर रहा था। जब हम गोवा में शूटिंग कर रहे थे, तो लोग मुझे पहचान रहे थे, लेकिन उस समय श्रद्धा और आदित्य को नहीं।
 
मोहित ने कहा, हम प्रमोशन के लिए जा रहे थे और चंडीगढ़ से वापसी की फ्लाइट पकड़ रहे थे। पहला शो अभी-अभी शुरू हुआ था, हम हवा में थे और नेटवर्क नहीं था। जब तक हम उतरे, शो खत्म हो चुका था, और लोगों को पता चल गया था कि यह वाकई एक अच्छी फिल्म है। मेरे पास एक तस्वीर है जिसमें एयर होस्टेस स्टाफ उन्हें घेर रही थीं। उन्हें इस बात से नहीं पहचाना जा रहा था कि वे कैसी दिख रही थीं, बल्कि इस बात से पहचाना जा रहा था कि उन्होंने कैसे देखा और कैसे जुड़ाव महसूस किया। 
ये भी पढ़ें
घर लाते ही पिता की हो गई मौत, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बताया लबुबू डॉल से जुड़ा भयावह किस्सा