• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss fame Archana Gautam shares eerie experience with Labubu doll
Last Modified: शनिवार, 19 जुलाई 2025 (17:01 IST)

घर लाते ही पिता की हो गई मौत, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम ने बताया लबुबू डॉल से जुड़ा भयावह किस्सा

Labubu Doll
इन दिनों दुनियाभर की एक्ट्रेसेस के बीच लाबुबू डॉल का क्रेज देखने को मिल रहा है। कोई इसे अपने पर्स में रखकर घूम रहा है तो कोई चाबी का छल्ला बना रहा है। अजीब सी दिखने वाली इस गुड़िया की हसीनाएं दिवानी हो गई हैं। इस डॉल का डिजाइन नॉर्डिक पौराणिक कथाओं से प्रेरित है।
 
वहीं अब 'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम ने लाबुबू डॉल को लेकर खौफनाक वाक्या शेयर किया है। अर्चना ने दावा किया कि जिसके पास भी लाबुबू डॉल होगी उसे किसी न किसी तरह की मुश्किल, अपशकुन का सामना करना होगा। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार की दोस्त के साथ लाबुबू डॉल के कारण बुरी घटना हो चुकी है।
 
अर्चना गौतम ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि लाबुबू डॉल हॉन्टेड है। उन्होंने कहा, डॉल में भूत है और ये उसे रखने वाले मालिक को दुख देती है। जिस किसी के पास भी यह गुड़िया होगी, उसे जीवन में किसी न किसी तरह दुर्भाग्य का सामना करना ही पड़ेगा। 
 
अर्चना ने कहा, मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने यह डॉल खरीदी थी। खरीदते ही उनके घर में अजीबो-गरीब चीजें होने लगी थीं। उनकी तय शादी टूट गई। जैसे ही लबुबू को लाया गया, अगले ही दिन उनके पिता की मृत्यु हो गई। सब कुछ बिगड़ गया.. जिंदगी बर्बाद हो गई। 
 
अर्चना ने बताया बाद में उस लड़की ने लबुबू डॉल उनके रिश्तेदार को देनी चाहिए, मगर उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। एक्ट्रेस ने लोगों से कहा कि प्लीज ये डॉल मत खरीदीयेगा क्योंकि ये आपके भाग्य को नष्ट कर देता है।