• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. smriti irani starrer kyunki saas bhi kabhi bahu thi season 2 ew promo released
Last Modified: शनिवार, 19 जुलाई 2025 (12:25 IST)

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 का नया प्रोमो रिलीज, शांति निकेतन की दिखी झलक

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 Promo
एकता कपूर अपने पॉपुलर टीवी सीरीज 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन लेकर आ रही हैं। इस नए सीजन की घोषणा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इस शो से स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं।
 
स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीजन 2 में तुलसी विरानी की भूमिका में लौट रही हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में स्मृति ईरानी तुलसी विरानी के रूप में नजर आ रही हैं। प्रोमो में वह पुरानी यादों में खोती और संस्कारों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।
 
प्रोमो वीडियो की शुरुआत तुलसी लैपटॉप पर काम करती दिख रही हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'कभी-कभी सोचती हूं, अपने वो नहीं होते जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं। अपने वो होते हैं जो मुसीबतों में साथ खड़े होते हैं। लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैं शांति निकेतन आई थी, जहां एक ही छत के नीचे रहकर भी दिलों में दूरियां थीं।'
 
स्मृति ईरानी आगे कहती हैं, कभी बच्चे भटक गए, तो कभी बहू-बेटियों में फर्क दिखा, लेकिन एक मां-पत्नी और बहू का फर्ज यही कहता है कि उसूलों के साथ प्यार भी हो, तो परिवार साथ रहता है। आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में संस्कार और भी ज्यादा मायने रखते हैं। बदलते वक़्त के साथ चुनौतियां भी हैं, लेकिन जो संस्कार तब थे। वो आज भी वैसे ही हैं। तुलसी फिर से आपके आंगन में खिलने आ रही है।
 
मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बदलते वक्त के साथ, एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी! क्या आप तैयार हैं, उसके इस नए सफर में जुड़ने के लिए? देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी, 29 जुलाई से, रात 10.30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर कभी-कभी जियो हॉटस्टार पर। 
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!