• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hardik pandya and jasmin walia breakup rumours unfollow each other on instagram
Last Modified: शनिवार, 19 जुलाई 2025 (13:03 IST)

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!

Hardik Pandya
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। 2024 में एक्ट्रेस नताश स्टैनकोविक से तलाक के कुछ ही महीनों बाद हार्दिक का नाम जैस्मिन वालिया संग जुड़ने लगा था। जैस्मिन को अक्सर क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक को चीयर करते देखा जाता था। 
 
जैस्मिन को आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियन टीम की बस में भी स्पॉट किया गया था। हार्दिक और जैस्मिन वेकेशन मनाने ग्रीस भी गए थे। हालांकि जैस्मिन और हार्दिक ने अपने रिश्ते को कभी सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। 
 
अब खबर आ रही है कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया का ब्रेकअप हो गया है। यह चर्चा तब शुरू हुई जब दोनों ने एक दुसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से ही दोनों के ब्रेकअप के कयास लग रहे हैं।
 
एक रेडिट यूजर ने हार्दिक और जैस्मिन के एक दूसरे को अनफॉलो करने की जानकारी देते हुए लिखा, 'हार्दिक और जैस्मिन ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। मैंने हाल ही में देखा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया है। क्या चल रहा है?'
 
कौन हैं जैस्मिन वालिया 
जैस्मिन वालिया ब्रिटिश सिंगर, एक्ट्रेस और टीवी पर्सनालिटी हैं। उनका जन्म इंग्लैंड में रहने वाले भारतीय मूल के माता-पिता के घर हुआ था। जैस्मिन ने कई पंजाबी और इंग्लिश गानों को अपनी आवाज दी है। उन्हें  ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज, द ओनली वे इज एसेक्स (TOWIE) से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। 
 
साल 2017 में जैक नाइट के संग जैस्मिन का गाना 'बॉम डिग्गी' काफी लोकप्रिय हुआ था। इंस्टाग्राम पर भी जैस्मिन की जबरदस्त लोकप्रियता है। इंस्टाग्राम पर उनके 853K फॉलोअर्स है। 
ये भी पढ़ें
'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!